1➤ “मानव अथवा प्रकृति के सूक्ष्म किन्तु व्यक्त सौंदर्य में आध्यात्मिक छाया का भान मेरे विचार से छायावाद की एक सर्वमान्य व्याख्या हो सकती है।” यह किसका कथन है ?
2➤ प्रसाद कृत ‘कामायनी’ महाकाव्य से सम्बन्धित कौन सा कथन सही नहीं है ?
3➤ इनमें से कौन-सा कवि अपने रचनाकाल के अंतिम दौर में प्रगतिवाद के भौतिक दर्शन के साथ-साथ अरविंद दर्शन से प्रभावित हुआ ?
4➤ छायावाद को ‘स्थूल के विरूद्ध सूक्ष्म की प्रतिक्रिया’ किसने कहा था ?
5➤ “परमात्मा की छाया आत्मा में और आत्मा की छाया परमात्मा में पड़ने पर छायावाद की सृष्टि होती है।” यह कथन किसका है ?
6➤ “पेट पीठ दोनों मिलकर हैं एक, चल रहा लकुटिया टेक” इन पंक्तियों में व्यक्त की गई है ?
7➤ इनमें छायावाद की विशेषताओं से सम्बन्धित कौन सा विकल्प सही नहीं है ?
8➤ प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से पंत की रचनाओं का सही काल-क्रम किस विकल्प में है ?
9➤ प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से महादेवी वर्मा के काव्य संग्रहों का सही क्रम किस विकल्प में है ?
10➤ निराला की कविता ‘जुही की कली’ को किस संपादक ने बिना प्रकाशित किये वापस कर दिया था ?
11➤ “दुःख की पिछली रजनी बीच विकसता सुख का नवल प्रभात।” यह काव्य पंक्ति किस कृति की है ?
12➤ “हो गया है व्यर्थ जीवन मैं रण में गया हार” यह काव्य पंक्ति निराला की किस कविता में है ?
13➤ छायावाद युग में लिखी गयी कविता पुस्तक ‘ब्रजरस’ के रचनाकार का नाम है ?
14➤ ‘लोकायतन’ पंत की प्रबंध कृति है जो किन दो खंडों में विभाजित है ?
15➤ “ज्ञान भिन्न कुछ क्रिया भिन्न है, इच्छा क्यों पूरी हो मन की। एक दूसरे से न मिल सकें, यह विडम्बना है जीवन की।” उपर्युक्त पंक्तियां ‘कामायनी’ के किस सर्ग से ली गई हैं ?
16➤ जयशंकर प्रसाद की कृतियां किस विकल्प में हैं ?
17➤ “छायावाद तत्त्वतः प्रकृति के बीच जीवन का उद्गीथ है।” यह उद्घोष है ?
18➤ ‘नौका विहार’ कविता में गंगा की लहरों के बीच चांद के प्रतिबिंब के लिए किस प्रकार की नायिका का उल्लेख है ?
19➤ ‘कामायनी’ में मनु ने श्रद्धा को क्या कहकर संबोधित किया है ?
20➤ कामायनी का प्रारंभ से लेकर ‘वासना’ तक सर्गों का सही क्रम है ?
21➤ डॉ. रामविलास शर्मा के अनुसार ‘राम की शक्ति पूजा’ में किन दो कविताओं का सारतत्व है ?
22➤ ‘कामायनी’ में श्रद्धा किस गोत्र की है ?
23➤ निम्न में से कौन सी छायावादी शैली की प्रमुख विशेषता नहीं है ?
24➤ छायावाद के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
25➤ छायावाद के संदर्भ में इनमें से कौन सा कथन गलत है ?
26➤ “आराधन का दृढ़ आराधन से दो उत्तर, तुम वरो विजय संयत प्राणों से प्राणों पर।” ‘सरयू’ में संकलित ‘राम की शक्ति पूजा’ से उद्धृत यह कथन किसका है ?
27➤ “दुःख ही जीवन की कथा रही, क्या कहूं आज, जो नहीं कही !” ये पंक्तियां किस कविता की हैं ?
28➤ “कविता हमारे परिपूर्ण क्षणों की वाणी है।” यह किसने कहा है ?
29➤ प्रसाद जी ने अपनी किस रचना में ‘आनंद’ की प्रतिष्ठा दार्शनिकता के ऊपरी आभास के साथ कल्पना की भूमिका बनाकर दी है ?
30➤ किस धारा का काव्य भौतिक तथा आध्यात्मिक के द्वैत और संघर्ष की ज्वलंत आधुनिक समस्या से जूझने का प्रयास है ?
31➤ “काव्य आत्मा की संकल्पात्मक अनुभूति है” यह कथन किसका है ?
32➤ कामायनी में कौन-सा सर्ग नहीं है ?
33➤ “चंचल किशोर सुन्दरता की, मैं करती रहती रखवाली। मैं वह हल्की-सी मसलन हूं, जो बनती कानों की लाली।” इस काव्यांश में किसका वर्णन किया गया है ?
34➤ “ओ जीवन की मरू मरीचिका, कायरता के अलस विषाद।” इस काव्यांश में किस भाव को दर्शाया गया है ?
35➤ “उज्जवल वरदान चेतना का, सौन्दर्य जिसे सब कहते हैं, जिससे अनन्त अभिलाषा के सपने सब जगते रहते हैं।” ये पंक्तियां कामायनी के किस सर्ग की हैं ?
36➤ ‘कामायनी’ में ‘श्रद्धा’ सर्ग क्रमानुसार किस क्रम पर है ?
37➤ “वह एक और मनु रहा राम का, जो न थका, जो नहीं जानता दैन्य, नहीं जानता विनय।” इस काव्यांश में राम की किस विशेषता की ओर संकेत किया गया है ?
38➤ ‘राम की शक्ति पूजा’ कविता की प्रारम्भिक पंक्ति है ?
39➤ “संसार का सारा कारोबार बच्चों को खिलाने-पिलाने सुलाने आदि के लिए हो रहा है और इस महत्वपूर्ण कर्तव्य में भूल न होने देने का काम मां नामधारी जीवों को सौंपा गया है।” यह किसका कथन है ?
40➤ “कामायनी का महाकाव्यत्व असंदिग्ध है।” यह कथन किसका है ?
41➤ “नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पगतल में, पीयूष स्त्रोत सी बहा करो जीवन के सुन्दर समतल में।” ये पंक्तियां कामायनी के किस सर्ग की हैं ?
42➤ ‘कामायनी’ में किस दर्शन की अभिव्यक्ति मिलती है ?
43➤ “वस्तु विन्यास की दृष्टि से कामायनी को दुखान्त रचना मान लेने में कोई आपत्ति नहीं।” यह कथन किसका है ?
44➤ “रावण अशुद्ध होकर भी यदि कर सका त्रस्त, तो निश्चय तुम हो सिद्ध करोगे उसे ध्वस्त।” ‘राम की शक्तिपूजा’ कविता में यह कथन किसका है ?
45➤ “छायावाद और उत्तर-छायावाद के बीच कुछ वैसा ही संबंध दिखता है, जैसा मध्यकाल में भक्ति काव्य और रीति काव्य के बीच था।” ये कथन किस आलोचक का है ?
46➤ “वियोगी होगा पहला कवि, आह से उपजा होगा गान” इन पंक्तियों के रचनाकार हैं ?
47➤ छायावाद को ‘मधुचर्या’ कहने वाले हैं ?
48➤ ‘छायावाद’ को राष्ट्रीय जागरण की काव्यात्मक अभिव्यक्ति किसने कहा है ?
49➤ “छायावादी काव्य में भारतीय परंपरा के जीवन तत्वों का समावेश हुआ है।” यह किस आलोचक का कथन है ?