Current Affairs – July 2024

1➤ हाल ही में किस राज्य में श्री मचैल माता यात्रा धार्मिक उत्सव की शुरूआत हुई ?





2➤ वर्ष 2024 में पेरिस में ओलंपिक खेलों का कौन सा संस्करण है?





3➤ भारत का 43वां विश्व धरोहर स्थल ‘चराइदेव मोईदाम’ किस राज्य में स्थित है ?





4➤ 2030 में शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?





5➤ राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदल कर क्या किया गया ?





6➤ पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?





7➤ निम्न में से किसे भारत से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सदस्य चुना गया ?





8➤ चर्चा में रहा ईटानगर वन्य जीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?





9➤ अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय कौन हैं ?





10➤ किस राज्य सरकार द्वारा उपवन और हेरिटेज वन योजना शुरू की गई ?





11➤ भारत का कौन सा शहर 46वीं विश्व धरोहर समिति बैठक की मेजबानी कर रहा है ?





12➤ भारत के किस मंत्रालय ने अस्मिता परियोजना शुरू की है ?





13➤ किस राज्य सरकार ने ‘लड़का भाऊ’ योजना (लाडला भाई योजना) की शुरूआत की है ?





14➤ किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय पुरूष फुटबॉल चैंपियनशिप ‘कोपा अमेरिका-2024’ का खिताब जीता ?





15➤ पॉल कागामे किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं ?





16➤ इंग्लैंड को हराकर किस देश ने यूरो कप 2024 का खिताब जीता ?





17➤ मध्य प्रदेश ने किस शहर में एक दिन में 11 लाख पेड़ लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?





18➤ भारत के किस अनुसंधान संस्थान ने ‘वन साइंटिस्ट वन प्रोडक्ट’ योजना शुरू की है ?





19➤ 15 जुलाई को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण की ?





20➤ रूस में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप में किस भारतीय कलाकार ने गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता ?





21➤ न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?





22➤ हाल ही में किस मंत्रालय ने Project PARI की शुरूआत की है ?





23➤ निम्न में से किसने एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप -2024 का खिताब जीता ?





24➤ दुनिया की पहली CNG बाइक किस ऑटो कंपनी ने लॉन्च की है ?





25➤ जुलाई 2024 में National Tiger Convergence Authority के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार किस राज्य में सर्वाधिक Tiger की मौत हुई है ?





26➤ हर साल World Population Day कब मनाया जाता है ?





27➤ निम्न में से किसे ईरान का 9वां राष्ट्रपति चुना गया ?





28➤ निम्न में से कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का 10वां सदस्य बना है ?





29➤ चर्चा में रहा ‘अहोम मोइदम’ किस राज्य में स्थित है ?





30➤ निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय समुद्री अभ्यास है ?





31➤ भारत के किस राज्य में शुतुरमुर्ग (Ostrich) का विश्व का प्राचीनतम घोंसला खोजा गया ?





32➤ 24वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया गया ?





33➤ डिक स्कोफ़ ने किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली ?





34➤ किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने लियोन मास्टर्स शतरंज चैम्पियनशिप-2024 जीती ?





35➤ दुनिया का पहला देश कौन सा है जिसने पशुधन उत्सर्जन कार्बन टैक्स लगाने की घोषणा की है ?





36➤ यूरोपियन काउंसिल का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?





37➤ किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन’ योजना शुरू करने की घोषणा की है ?





38➤ भारत और किस देश के मध्य 13 वां मैत्री युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया ?





39➤ चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी को किस बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया ?





40➤ Global Liveability Index 2024 के अनुसार विश्व का सबसे रहने योग्य शहर कौन सा है ?





41➤ हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया ?





42➤ हाल ही में भारत को मोंगला बंदरगाह के संचालन का अधिकार मिला है ,मोंगला बंदरगाह किस देश में स्थित है ?





43➤ निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2024 पेश किया गया, बजट 2024 का आकार कितना है ?





44➤ चर्चा में रहा राजाजी नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?





45➤ पारंपरिक फसल त्योहार ‘हरेला’ किस राज्य से संबंधित है ?





46➤ चर्चा में रहा ‘ब्लू लाइन’ सीमा किन दो देशों के मध्य स्थित है ?





47➤ दुनिया की सबसे पुरानी गुफा पेंटिंग किस देश में खोजी गई ?





48➤ हाल ही में चर्चा में रहा ‘डूरंड कप’ किस खेल से संबंधित है ?





49➤ T20 वर्ल्ड कप 2024 में मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब किसे दिया गया ?





50➤ हाल ही में किसे ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है ?





51➤ हाल ही में भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम का नया कोच किसे बनाया गया ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!