1➤ हिन्दी नाटकों को किस रचनाकार ने पहली बार साहित्यिक भूमिका प्रदान की ?
2➤ कथा क्षेत्र में जो स्थान प्रेमचंद का है, वही स्थान नाटक के क्षेत्र में किस साहित्यकार को प्राप्त है ?
3➤ जयशंकर प्रसाद का कौन सा नाटक ‘समस्या नाटक’ के रूप में महत्वपूर्ण है ?
4➤ इनमें से किस नाटक में शास्त्रीय नियमों के अनुसार नांदी, विषकंभक, भरतवाक्य आदि का प्रयोग हुआ है ?
5➤ ‘आनंद रघुनंदन’ नाटक के रचयिता कौन हैं ?
6➤ लीला नाटकों की परंपरा किसकी लोकप्रियता के कारण शुरू हुई ?
7➤ हिंदी का पहला दुःखांत नाटक कौन सा है ?
8➤ भारतेंदु कृत सामयिक उपादानों पर आधारित नाटक कौन सा है ?
9➤ किस नाटककार ने अपने एक नाटक की भूमिका में यह लिखा है – ‘इतिहास के गड़े मुरदे उखाड़ने का काम इस युग के साहित्य में वांछनीय नहीं’ ?
10➤ इनमें से किस नाटक की गणना गीति नाट्य के अंतर्गत नहीं की जाती ?
11➤ ‘करूणा भरण’ नाटक किसकी रचना है ?
12➤ लीला नाटकों में श्रेष्ठ उदाहरणों के रूप में किस नाटक का नाम लिया जाता है ?
13➤ इनमें से कौन सा नाटक भारतेंदु का मौलिक नाटक नहीं है ?
14➤ इनमें से किस नाटक की गणना ऐतिहासिक नाटकों के अंतर्गत नहीं की जाती ?
15➤ इनमें से भारतेंदु का कौन सा नाटक शेक्सपियर के ‘मर्चेंट ऑफ वेनिस’ का अनुवाद है ?
16➤ ‘नल-दमयंती स्वयंवर’ नाटक किसकी रचना है ?
17➤ मोहन राकेश का कौन सा नाटक अधूरा है ?
18➤ ‘इतिहास का अनुशीलन किसी भी जाति को अपना आदर्श संगठित करने के लिए अत्यंत लाभदायक होता है।’ यह पंक्ति किस नाटककार की है ?
19➤ ‘कृष्णार्जुन युद्ध’ नाटक किसने लिखा है ?
20➤ किस नाटककार ने नाटकों को पहली बार रूमानियत के घेरे से बाहर निकालकर आधुनिकता-बोध के साथ जोड़ा ?
21➤ ‘अंधेर नगरी’ किस प्रकार की कृति है ?
22➤ कालिदास के जीवन पर आधारित नाटक कौन सा है ?
23➤ ‘रंग दर्शन’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
24➤ ‘अंजली’ और ‘श्रीपत’ किस नाटक के पात्र हैं ?
25➤ जयशंकर प्रसाद के किस नाटक में नारी मोक्ष के प्रश्न का उत्तर मिलता है ?
26➤ ‘कोणार्क’ नाटक किस लेखक का लिखा हुआ है ?
27➤ लक्ष्मीनारायण लाल के किस नाटक में प्रेम और विवाह को कला-साधना के परिप्रेक्ष्य में देखा गया है ?
28➤ ‘कबिरा खड़ा बाजार में’ नाटक किसकी रचना है ?
29➤ ‘बकरी’ नाटक किसके द्वारा लिखित है ?
30➤ इनमें से कौन सा नाटक उपेंद्रनाथ ‘अश्क’ द्वारा लिखित नहीं है ?
31➤ आधुनिक हिंदी एकांकी नाटकों का जनक किसे कहा जाता है ?
32➤ इनमें से हिंदी भाषा का पहला एकांकी कौन सा है ?
33➤ ‘अंडे के छिलके’ एकांकी किसका लिखा है ?
34➤ किस पत्रिका के एकांकी नाटक विशेषांक ने एकांकी लेखन को विवादास्पद बना दिया ?
35➤ इनमें से किस साहित्यकार की गणना एकांकीकारों में नहीं की जाती ?
36➤ इनमें से कौन सा नाटक डॉ. रामकुमार वर्मा द्वारा लिखित नहीं है ?
37➤ डॉ. नगेंद्र ने हिंदी एकांकी का प्रारंभ किस एकांकी से माना है ?
38➤ जगदीश चंद्र माथुर के किस एकांकी में एक बुद्धिजीवी कलाकार के स्वपनों की गाथा वर्णित है ?
39➤ ‘पर्वत के पीछे’ तथा ‘ताजमहल के आंसू’ एकांकी नाटकों की रचना किसने की ?
40➤ इन एकांकीकारों में कवि रूप में भी कौन प्रसिद्ध है ?
41➤ ‘डॉक्टर’ नाटक किसका है ?
42➤ इनमें से कौन सा नाटक गिरीश कर्नाड का है ?
43➤ ‘घासीराम कोतवाल’ तथा ‘हल्ला बोल’ नाटकों का लेखक कौन है ?
44➤ ‘लहरों के राजहंस’ नाटक किसकी रचना है ?
45➤ इनमें से दुष्यंत कुमार का नाटक कौन सा है ?
46➤ इनमें से कौन सा नाटक हबीब तनवीर का नहीं है ?
47➤ ‘सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक’ नाटक किसका लिखा है ?
48➤ इन नाटककारों में कवि के रूप में भी प्रसिद्ध रचनाकार कौन है ?
49➤ ‘स्नेह या स्वर्ग’ नाटक किसकी रचना है ?
50➤ उपेंद्रनाथ ‘अश्क’ के किस नाटक में समझौतावादी और विद्रोहिणी नारी का चित्रण किया गया है ?