अष्टछाप

अष्टछाप क्या है ?

अष्टछाप की स्थापना सन् 1565 ई. में विट्ठलनाथ के द्वारा की गई थी। यह उन 8 भक्तिकालीन कवियों का समूह है जिन्होंने पदों और कीर्तनों के माध्यम से श्री कृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया। इन आठ कवियों में चार बल्लभाचार्य के शिष्य थे और चार विट्ठलनाथ के। बल्लभाचार्य पुष्टि मार्ग के संस्थापक और विट्ठलनाथ के पिता थे। वास्तव में अष्टछाप पर इसी पुष्टि मार्ग का प्रभाव देखने को मिलता है। अष्टछाप के ये आठों भक्त कवि मन्दिर में नित्य श्रीकृष्ण के सखा के रूप में सदैव उनके साथ रहते थे।इसलिए इन्हें ‘अष्ठसखा’ भी कहा जाता है। अष्टछाप कवियों में सबसे ज्येष्ठ कुम्भनदास थे और सबसे छोटे नंददास । यदि काव्यसौष्ठव की दृष्टि से देखा जाए तो इसमें सबसे पहला स्थान सूरदास का आता है और दूसरे स्थान पर नंददास आते हैं। सूरदास वात्सल्य रस एवं श्रंगार रस के अप्रतिम चितेरे माने जाते हैं। इनकी लोकप्रिय रचना ‘सूरसागर’ है। इसके अलावा अन्य अष्टछाप कवियों ने भी कई ग्रन्थ लिखे हैं जिनमें से प्रमुख हैं नंददास का ‘रासपंचाध्यायी’ और,‘भंवरगीत’। परमानंद दास का ‘परमानन्द-सागर’ और कृष्णदास का ‘भ्रमरगीत’ एवं ‘प्रेमतत्व निरूपण’। इन रचनाओं में हमें श्रीकृष्ण के प्रति संपूर्ण समर्पण भाव देखने को मिलता है। 

अष्टछाप के 8 कवि

बल्लभाचार्य के शिष्य

● कुंभनदास
● सूरदास
● परमानन्ददास
● कृष्णदास

विट्टलनाथ के शिष्य

● गोविन्ददास
● छीतस्वामी
● चतुर्भुजदास
● नन्ददास

Video Lecture

महत्वपूर्ण प्रश्न

1➤ अष्टछाप को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?





2➤ सूरसागर की रचना कितने स्कन्धों में हुई है ?





3➤ सूरसागर के किस स्कन्ध में ‘राम कथा’ वर्णित है ?





4➤ अष्टछाप कवियों में संगीतज्ञ एवं गवैया कौन था ?





5➤ अष्टछाप कवियों में भाषा के सबसे धनी कवि कौन हैं ?





6➤ अष्टछाप में प्रथम और ज्येष्ठ कवि कौन थे ?





7➤ अष्टछाप कवियों में सबसे छोटे कवि कौन थे ?





8➤ अष्टछाप में सूरदास के उपरांत वात्सल्य रस का सर्वश्रेष्ठ चित्रण करने वाले दूसरे कवि कौन हैं ?





9➤ अष्टछाप कवियों में सूरदास के बाद सबसे अधिक प्रसिद्धि किसे मिली ?





10➤ अष्टछाप में शब्द शिल्पी कौन माने जाते हैं ?





11➤ अष्टछाप कवियों में वह कवि जिनका महत्व साहित्यिक दृष्टि से न होकर ऐतिहासिक दृष्टि और व्यवस्था संचालन की दृष्टि से था ?





12➤ अष्टछाप के प्रथम कवि कौन हैं ?





13➤ अष्टछाप कवियों में पिता-पुत्र कवि कौन थे ?





14➤ अष्टछाप के वह कवि कौन हैं जिनके पद सुनकर वल्लभाचार्य कई दिनों तक बेहोश पड़े रहे ?





15➤ अष्टछाप कवियों में प्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं गवैया कौन थे ?





16➤ राजा मानसिंह ने किस अष्टछाप कवि को सोने की तलवार, मुहरें,इत्यादि देनी चाही थीं, जिसे उन्होंने लेने से इंकार कर दिया ?





17➤ किस रचना को गीत गोविंद कहा जाता है ?





18➤ मुगल सम्राट अकबर के फतेहपुर निमंत्रण पर किस अष्टछाप के कवि को बेहद ग्लानि हुई थी और उन्होंने यह कहा था- “संतन को कहां सीकरी सों काम”?





19➤ राजस्थान सं संबंधित अष्टछाप के एकमात्र कवि जिनका संबंध आंतरी भरतपुर से था ?





20➤ ब्रजमंडल के महावन स्थान में निवास करने वाले अष्टछाप कवि कौन थे ?





21➤ नंददास को जड़िया कवि किसने कहा है ?





22➤ “चंद्रहास अग्रज सुहृद परम प्रेम पथ में पगे” ये पंक्तियां किसके जन्म के विषय में कही गई हैं ?





23➤ “पुष्टिमार्ग को जहाज जात है सो जाको कछु लेना हो सो लेउ” ये पंक्तियां किसकी हैं ?





 

Leave a Comment

error: Content is protected !!