असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा – 2017 का प्रश्नपत्र (UKPSC)

1➤ सूरदास को ‘पुष्टिमार्ग का जहाज’ किसने कहा है ?





2➤ ‘द्वैताद्वैतवाद’ का प्रवर्तक कौन है ?





3➤ ‘कीर्तिलता’ किसकी कृति है ?





4➤ भक्तिकाव्य को भारतीय चिंताधारा का स्वाभाविक विकास किसने माना है ?





5➤ ‘साहित्य का इतिहास दर्शन’ किसका ग्रन्थ है ?





6➤ ‘एक कहानी यह भी’ किसकी आत्मकथा है ?





7➤ ‘ज्ञान-राशि के संचित कोश का नाम साहित्य है’-यह कथन किसका है ?





8➤ निम्नलिखित में से दण्डी कृत ग्रन्थ कौन-सा है ?





9➤ स्वयंभू कृत ‘पउमचरिउ’ की कथा किससे सम्बद्ध है ?





10➤ कबीर की भाषा को ‘सधुक्कड़ी’ किसने कहा है ?





11➤ ‘हिन्दी नवरत्न’ के लेखक हैं ?





12➤ ‘संवेदनात्मक ज्ञान और ज्ञानात्मक संवेदन’ के आधार पर काव्य-चर्चा करने वाले हैं ?





13➤ खड़ीबोली हिन्दी का प्रथम महाकाव्य कौन सा है ?





14➤ ‘आत्मजयी’ किसकी रचना है ?





15➤ ‘भय भी शक्ति देता है’ किसका काव्य-संग्रह है ?





16➤ ‘गुड़िया भीतर गुड़िया’ किस विधा की रचना है ?





17➤ ‘सदियों का संताप’ किसकी रचना है ?





18➤ ‘माटी की मूरतें’ किसका रेखाचित्र है ?





19➤ भरतमुनि ने रस के कितने भेद माने हैं ?





20➤ ‘काव्यशोभा करान धर्मान अलंकारान प्रचक्षते’ किसकी उक्ति है ?





21➤ निम्नलिखित में से कौन-सी बोली पश्चिमी हिन्दी उपभाषा के अन्तर्गत नहीं आती ?





22➤ ‘संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी’ संविधान के किस अनुच्छेद में इसका उल्लेख है ?





23➤ निम्नलिखित में से ध्वनि-अध्ययन का आधार नहीं है ?





24➤ निम्नलिखित में से स्वन-परिवर्तन की दिशा नहीं है ?





25➤ निम्नलिखित में से लोकसाहित्य की विशेषता नहीं है ?





26➤ ‘हिलजात्रा’ उत्तराखंड के किस जनपद में प्रचलित लोकनाट्य है ?





27➤ निम्नलिखित में से कौन सी गढ़वाली लोकगाथा धार्मिक गाथा नहीं है ?





28➤ निम्नलिखित में से कौन-सी कुमाउंनी लोककथा नहीं है ?





29➤ निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड का लोकगीत नहीं है ?





30➤ निम्नलिखित में से किस विद्वान ने भारतीय लोकसाहित्य के क्षेत्र में कार्य नहीं किया ?





31➤ ‘हिन्दी साहित्य का बृहत् इतिहास’ (काशी नागरी प्रचारिणी सभा) कितने खंडों में प्रकाशित हुआ है ?





32➤ भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा संपादित पत्रिका का सही नाम है ?





33➤ निम्नलिखित में से कौन सी रचना जैन साहित्य से सम्बन्धित नहीं है ?





34➤ ‘ढोला-मारू-रा दूहा’ किस क्षेत्र का लोकप्रिय लोकभाषा काव्य रहा है ?





35➤ जयदेव के ‘गीत गोविन्द’ का विशेष प्रभाव किस कवि पर माना जाता है ?





36➤ निम्नलिखित में से ‘आल्हखंड’ नाम से लोकप्रिय रासोकाव्य कौन-सा है ?





37➤ निम्नलिखित में से कौन कृष्ण भक्ति काव्य का छवि नहीं है ?





38➤ तुलसी की भक्ति किस प्रकार की है ?





39➤ किस कवि की रचनाओं में भावात्मक रहस्यवाद की अभिव्यक्ति सर्वाधिक हुई है ?





40➤ सुमित्रानन्दन पंत की किस रचना को छायावाद का ‘फैनीफेस्टो’ कहा जाता है ?





41➤ निम्नलिखित में से कौन-सी रचना सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ की नहीं है ?





42➤ रीतिकाल को श्रृंगारकाल नाम किसने दिया ?





43➤ रामचन्द्र शुक्ल ने पहला मौलिक उपन्यास किसे माना है ?





44➤ निम्नलिखित में से कौन सी कहानी शैलेश मटियानी की है ?





45➤ निम्नलिखित में से रामचन्द्र शुक्ल द्वारा लिखित निबन्ध कौन-सा नहीं है ?





46➤ ‘यात्री-मित्र’ यात्रा-वृतान्त के लेखक हैं ?





47➤ जैनेन्द्र कुमार द्वारा रचित ‘बापू’ किस विधा की रचना है ?





48➤ निम्नलिखित में से कौन रससूत्र का व्याख्याकार नहीं है ?





49➤ वह कौन सी शब्दशक्ति है, जिसमें रूढ़ि और प्रयोजन के आधार पर अर्थ निर्धारित होता है ?





50➤ “आती है शून्य क्षितिज से क्यों लौट प्रतिध्वनि मेरी। टकराती बिलखती-सी पगली-सी देती फेरी।।” उक्त पंक्तियों में कौन सा अलंकार है ?





51➤ निम्नलिखित में से काव्यदोष कौन-सा नहीं है ?





52➤ गद्य-पद्य मिश्रित चम्पू काव्य है ?





53➤ “दसवीं से चौदहवीं शताब्दी का काल, जिसे हिन्दी का आदिकाल कहते हैं, भाषा की दृष्टि से अपभ्रंश का ही बढ़ाव है” – यह कथन किसका है ?





54➤ इनमें से कौन-सी रचना नन्ददास की नहीं है ?





55➤ निम्नलिखित में से ‘सात गीत वर्ष’ किसकी कृति है ?





56➤ निर्मल वर्मा का उपन्यास है ?





57➤ निम्नलिखित में से विद्यानिवास मिश्र का निबन्ध संग्रह कौन-सा नहीं है ?





58➤ क्रोचे के अभिव्यंजनावाद के सन्दर्भ में कौन-सा कथन असत्य है ?





59➤ निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विदेशी है ?





60➤ आलवार भक्तों की संख्या कितनी मानी गयी है ?





61➤ ‘रास पंचाध्यायी’ किसका ग्रन्थ है ?





62➤ ‘साकेत’ में कितने सर्ग हैं ?





63➤ निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रन्थ मतिराम का नहीं है ?





64➤ अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?





65➤ ‘प’ वर्ग के व्यंजन किस वर्ग में आते हैं ?





66➤ ‘निर्वेद’ किस रस का स्थायी भाव है ?





67➤ ‘पहला राजा’ नाटक के लेखक कौन हैं ?





68➤ ‘पेरिइप्सुस’ का लेखक कौन है ?





69➤ निम्नलिखित में से रिचर्ड्स का काव्य सिद्धान्त कौन-सा है ?





70➤ ‘जॉन क्रो रैनसम’ की कृति कौन सी है ?





71➤ निम्नलिखित में से कौन मनोविश्लेषणवादी विचारक नहीं है?





72➤ ‘बनारस अखबार’ किसने शुरू किया था ?





73➤ ‘प्रेम चिंगारी’ किसकी रचना है ?





74➤ ‘उक्ति-व्यक्ति-प्रकरण’ के रचयिता हैं ?





75➤ ‘कला और बूढ़ा चांद’ किस विधा की रचना है ?





76➤ ‘झबरा कुत्ता’ प्रेमचन्द की किस कहानी का पात्र है ?





77➤ ‘पहाड़ों में प्रेममय संगीत’ किसका कथात्मक रिपोर्ताज है ?





78➤ किस भाषा को टकसाली भाषा भी कहा जाता है ?





79➤ निम्नलिखित में से सही युग्म का चुनाव कीजिए ?





80➤ निम्नलिखित में से कौन-सी रचना केशव की नहीं है ?





81➤ निम्नलिखित में से किस उपन्यास में ‘मृणाल’ की आत्मपीड़ा का चित्रण हुआ है ?





82➤ निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास गोपालराम गहमरी द्वारा लिखित है ?





83➤ भुवनेश्वर कृत एकांकी है ?





84➤ ‘सन्त हृदय नवनीत समाना’ किसकी उक्ति है ?





85➤ ‘हिन्दी साहित्य की भूमिका’ के लेखक हैं ?





86➤ निम्नलिखित कहानियों में से कौन सी कहानी जैनेन्द्र कुमार कृत है ?





87➤ निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास यशपाल द्वारा रचित नहीं है ?





88➤ ‘गोबर गणेश’ किस लेखक का उपन्यास है ?





89➤ रामकुमार वर्मा कृत इतिहास-ग्रन्थ का नाम है ?





90➤ निम्नलिखित में से मृदुला गर्ग का उपन्यास कौन सा है ?





91➤ निम्नलिखित में से कौन सा काव्य संग्रह सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ का नहीं है ?





92➤ इनमें से योगरूढ़ शब्द है ?





93➤ निम्नलिखित में से पद्माकर की रचना कौन सी है ?





94➤ ‘वत्सराज’ किस विधा की रचना है ?





95➤ ‘शुकपिण्ड’ गद्यकाव्य के रचनाकार हैं ?





96➤ निम्नलिखित में से पंडितराज जगन्नाथ का ग्रन्थ कौन सा है ?





97➤ ‘सुधियां उस चंदन के वन की’ किसकी रचना है ?





98➤ निम्नलिखित में से इलाचन्द्र जोशी की कृति कौन सी नहीं है ?





99➤ निम्नलिखित में से कौन सा काव्य संग्रह वीरेन डंगवाल का है ?





100➤ शिवसिंह सेंगर कृत ‘शिवसिंह सरोज’ का प्रकाशन वर्ष है ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!