असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2016 का प्रश्नपत्र (CGPSC)

1➤ राहुल सांकृत्यायन ने हिंदी का पहला कवि किसे माना है ?





2➤ सिद्धों की बानियों को ‘हिंदी काव्य-धारा’ के नाम से किसने संगृहीत किया ?





3➤ सूरसागर की रचना का आधार………….है ?





4➤ निम्न में से कौन सी छायावादी शैली की प्रमुख विशेषता नहीं है ?





5➤ अज्ञेय के संपादन में कितने सप्तकों का प्रकाशन हुआ ?





6➤ ‘कामायनी’ में श्रद्धा किस गोत्र की है ?





7➤ ‘स्कंदगुप्त’ में कवि कालिदास का नाम……………..है ?





8➤ “गरीबी और जहालत-इस रोग के दो कीटाणु हैं।” ‘मैला आंचल’ में यह वाक्य किसका है ?





9➤ ‘अंधा युग’ में प्रतिहिंसा का प्रतीक पात्र………..है ?





10➤ ‘अंधा युग’ में कृष्ण को प्रभु नहीं वंचक…………..ने कहा है ?





11➤ “मिट्टी के लोंदे!………सब-के-सब मिट्टी के लोंदे”-‘आधे-अधूरे’ में यह कथन किसका है ?





12➤ ‘कविता क्या है’ निबंध में भावशबलता के उदाहरण के लिए किसका पद उदृत है ?





13➤ ‘काव्यंग्राह्यमलंकारात’ सूत्र किसका है ?





14➤ अरस्तु के अनुसार अनुकरण…… है ?





15➤ अरस्तु के अनुसार विरेचन…………का परिष्कार करता है ?





16➤ अर्थ-परिवर्तन की दिशाओं में………….शामिल नहीं है ?





17➤ निम्नलिखित में से नामधातु क्रिया कौन सी है ?





18➤ संकर शब्द…………नहीं है ?





19➤ मूल संस्कृत शब्दों में ध्वन्यात्मक परिवर्तन से बने शब्द…………..कहलाते हैं ?





20➤ हिंदी शब्दों की वर्तनी में ध्वनियों के क्रम का उल्लंघन……….होता है ?





21➤ ‘हिन्दी नवरत्न’ में किसको शामिल नहीं किया गया है ?





22➤ ‘मिश्रबंधु विनोद’ के लेखक……….हैं ?





23➤ भक्ति को ‘भारतीय चिंता का स्वाभाविक विकास’ किसने माना है ?





24➤ आदिकालीन काव्य की प्रसिद्ध पंक्ति – “भल्ला हुआ जु मारिया, बहिणि महारा कंतु। लज्जेजं तु वयंसिअहु जइ भग्गा घर एंतु।।” किसकी है ?





25➤ रीतिकाल में वीरकाव्य लिखने के लिए सर्वाधिक प्रसिद्धि किसे मिली ?





26➤ कौन से रीतिकालीन कवि आपस में भाई माने जाते हैं ?





27➤ दिनकर की काव्यकृति ‘रश्मिरथी’ में रश्मिरथी कौन है ?





28➤ डॉ॰ रामविलास शर्मा के अनुसार हिंदुस्तानी किसानों के जीवन की वृहत्रयी है ?





29➤ ‘गंगौली’ गांव में किस उपन्यास की कथाभूमि है ?





30➤ रेणु की कहानियों की प्रमुख विशेषता……………है ?





31➤ प्रेमचंद की किस कहानी में हृदय-परिवर्तन का चित्रण है ?





32➤ किस विधा की सैद्धांतिक और व्यावहारिक आलोचना से आधुनिक हिंदी आलोचना का प्रारंभ हुआ ?





33➤ ‘मुक्तिबोध’ कविता और ‘जीवन विवेक’ नामक आलोचना पुस्तक किस समकालीन कवि ने लिखी है ?





34➤ निम्नलिखित में से किस मार्क्सवादी आलोचक ने तुलसी को श्रेष्ठ कवि माना है ?





35➤ ‘बेकन विचार रत्नावली’ किसके द्वारा अनूदित है ?





36➤ किन हिंदी निबंध-लेखकों की तुलना अंग्रेजी गद्यकारों में एडीसन और स्टील से की जाती है ?





37➤ हिंदी दलित-साहित्य में किस विधा की रचनाएं सर्वाधिक चर्चित हुई हैं ?





38➤ ‘चांद’ के फांसी अंक का संपादन किसने किया ?





39➤ किन उपन्यास पर साहित्य अकादमी पुरस्कार नहीं मिला है ?





40➤ संत-काव्य में ‘सबद’…………….से अभिप्राय है ?





41➤ कबीर के काव्य की प्रमुख प्रवृत्ति………………नहीं है ?





42➤ “मांगत तुलसीदास कर जोरे। बसहिं रामसिय मानस मोरे।।” उपयुर्क्त पंक्ति में किससे याचना की गई है ?





43➤ “लोग हैं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तौ मेरे कवित्त बनावत” किस कवि की उक्ति है ?





44➤ कामायनी में मनु ने श्रद्धा को क्या कहकर संबोधित किया है ?





45➤ कामायनी में प्रारंभ से लेकर ‘वासना’ तक सर्गों का सही क्रम है ?





46➤ डॉ॰ रामविलास शर्मा के अनुसार ‘राम की शक्ति पूजा’ में किन दो कविताओं का सार तत्व है ?





47➤ ‘कलगी बाजरे की’ में सृष्टि के ऐश्वर्य और औदार्य के विस्तार का प्रतीक बाजरे की कलगी के अलावा और किसे माना गया है ?





48➤ “कवि मुक्तिबोध के लिए अस्मिता की खोज व्यक्ति की खोज नहीं बल्कि अभिव्यक्ति की खोज है” यह कथन किसका है ?





49➤ ‘मैला आंचल’ में प्रशांत, शरतबाबू के उपन्यासों की नारी किसे कहता है ?





50➤ ‘मैला आंचल’ में किसका चित्रण नहीं है ?





51➤ ‘तमस’ में जिला मजिस्ट्रेट रिचर्ड के चरित्र की निम्न में से कौन सी विशेषता नहीं है ?





52➤ जयशंकर प्रसाद के अनुसार ‘स्कंदगुप्त’ में कल्पित पात्र है ?





53➤ ‘आधे-अधूरे’ के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है ?





54➤ ‘कविता क्या है’ के अनुसार कविता की आयु बढ़ती है ?





55➤ निम्नलिखित में से कौन सी मान्यता आचार्य रामचंद्र शुक्ल की नहीं है ?





56➤ ‘अशोक के फूल’ में……………..हिंदु रीति-नीति है ?





57➤ सात्विक अनुभाव…………..नहीं है ?





58➤ नाट्य-वेद हेतु ऋग्वेद, सामवेद,यजुर्वेद और अथर्ववेद से क्रमशः लिए गए हैं ?





59➤ ‘अभिव्यंजना’ के विषय में कौन सा कथन सही नहीं है ?





60➤ किस अन्य शब्दभेद का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर नहीं होता ?





61➤ किस पंक्ति का संबंध उलटबांसी से है ?





62➤ “हम तो दुहूं भांति फल पायो, जौ ब्रजनाथ मिलैं तो नीको, नातरू जग जस गयो।।” उपर्युक्त पंक्तियों में……………है ?





63➤ आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने किसके काव्य का विवेचन करते हुए ‘चकपकाहट’ शब्द का प्रयोग किया है ?





64➤ ‘विनयपत्रिका’ में काशी के लिए किसका रूपक वर्णित है ?





65➤ “बाबरो रावरो नाह भवानी। दानि बड़ो दिन देत दये बिनु, वेद-बड़ाई भानी।” उपर्युक्त पंक्तियों में किसके द्वारा किसे संबोधन की कल्पना है ?





66➤ “जाको बालविनोद समुझि जिय डरत दिवाकर भोरको। जाकी चिबुक-चोट चूरन किय रद-मद कुलिस कठोर को।।” उपर्युक्त पंक्तियों में किसकी वीरता का वर्णन है ?





67➤ “पर कारज देह को धारे फिरौ, परजन्य! जथारथ हवै दारसौ। निधि नीर सुध के समान करौ, सबही विधि सुंदरता सरसौ। घनआनंद जीवनदायक हो, कबौं मेरियौ पीर हिये परसौ। उपर्युक्त पंक्तियों में किसे संबोधित किया है ?





68➤ ‘नौका विहार’ कविता में गंगा की लहरों के बीच चांद के प्रतिबिंब के लिए किस प्रकार की नायिका का उल्लेख है ?





69➤ ‘यह दीप अकेला’ के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि……….?





70➤ किस कविता में शहरी जीवन-पद्धति के दंभ पर कटाक्ष किया गया है ?





71➤ ‘अंधेरे में’ कविता में प्रतीक के रूप में………….नहीं है ?





72➤ आजकल जिसे ‘लिव इन रिलेशनशिप’ कहा जाता है उस व्यवस्था का संकेत प्रेमचंद के किस उपन्यास में मिलता है ?





73➤ “लड़नेवालों के पांव बीसवीं सदी में थे, सिर मध्ययुग में” – तमस में यह वाक्य किसके लिए कहा गया है ?





74➤ ‘तमस’ का कौन सा पात्र कथनी-करनी में समान होने की विडंबना को व्यक्त करता है ?





75➤ ‘स्कंदगुप्त’ में धातुसेन पर अनंतदेवी के क्रुद्ध होने का कारण है, धातुसेन द्वारा……….?





76➤ ‘आधे-अधूरे’ में सावित्री के व्यक्तित्व की सार्थक समीक्षा कौन करता है ?





77➤ “मेरा मन प्राचीन काल के कुज्झटिकाछन्न आकाश में दूर तक उड़ना चाहता है। हाय, पंख कहां हैं ? इस कथन से निबंधकार की क्या इच्छा व्यक्त होती है ?





78➤ ‘अशोक के फूल’ में मनुष्य की इच्छा से निरपेक्ष परिवर्तनकारी शक्ति को क्या नाम दिया गया है ?





79➤ अभिनवगुप्त का काव्यविद्या गुरू किसे माना जाता है ?





80➤ “पांव महावर दैन कौं, नाइनि बैठी आई। फिरि-फिरि जानि महावरी,एड़ी मीड़ति जाइ।।” उपर्युक्त दोहे में कौन सा अलंकार है ?





81➤ भरतमुनि ने किन चार अलंकारों का उल्लेख किया है ?





82➤ “समग्र वक्रोक्ति का ही प्रपंच है। इससे अर्थ में रमणीयता आती है। कवि को इसके लिए प्रयास करना चाहिए, क्योंकि इसके बिना कौन अलंकार संभव है ।” – उपर्युक्त मान्यता किसकी है ?





83➤ आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने ‘अभिव्यंजनावाद’ का विरोध किया, क्यों कि यह…………?





84➤ किस प्रगतिवादी कवि ने सीता पर खंडकाव्य की रचना की ?





85➤ किस कविता में सर्जन संबंधी चिंतन है ?





86➤ किस वर्ग के सभी कवि किसी न किसी ‘सप्तक’ के कवि हैं ?





87➤ आदिकाल के किस कवि की भाषा हिंदी के वर्तमान रूप के सर्वाधिक निकट है ?





88➤ “जनु लेनिहार न लेहि जिउ, हरहि, तरासहि ताहि। एतनै बोल आव मुख, करै तराहि तराहि।।” उपर्युक्त पंक्तियों की भाषा कौन-सी है ?





89➤ ‘पृथ्वीराज रासो’ में प्रमुख रस कौन सा है ?





90➤ ‘पद्मावत’ की काव्यगत विशेषताओं की दृष्टि से कौन सा विकल्प असंगत है ?





91➤ जायसी ने ‘पद्मावत’ में बारहमासा’ पद्धति का उपयोग………..के लिए किया है ?





92➤ “इससे इस काल को रस के विचार से कोई श्रृंगारकाल कहे तो कह सकता है।” रीतिकाल के लिए यह कथन किसका है ?





93➤ उपन्यास और उसके प्रमुख पात्रों का कौन सा युग्म सही है ?





94➤ ‘परीक्षा गुरू’ में किस शहर के रईस की कथा है ?





95➤ मोहन राकेश के अपूर्ण नाटक ‘पैर तले की जमीन’ को किसने पूरा किया ?





96➤ किस एकांकीकार ने अतीतगौरव को प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीयता और देश प्रेम की भावना को जगाने का प्रयास किया ?





97➤ निम्नलिखित में से आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी के निबंधों की कौन सी प्रमुख विशेषता नहीं है ?





98➤ किस विधा में तथ्य अत्यावश्यक नहीं होते ?





99➤ ‘वैयक्तिकता’ और ‘आत्माभिव्यक्ति’ किस विधा की अनिवार्य प्रवृत्ति है ?





100➤ ‘लघु पत्रिका’ के रूप में किसका योगदान रहा है ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!