Current Affairs – June 2024

1➤ 30 मई को किस भारतीय राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है ?





2➤ संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस भारतीय को मरणोपरांत डैग हैमर्शहोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया ?





3➤ DRDO ने RudraM-II मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, यह किस प्रकार की मिसाइल है ?





4➤ विश्व तंबाकू निषेध दिवस किस दिन मनाया जाता है ?





5➤ दुनिया की पहली लकड़ी से बनी सैटेलाइट ‘लिग्नोसैट’ किस देश ने निर्मित की है ?





6➤ महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी कौन हैं ?





7➤ 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया, संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संबोधित करता है ?





8➤ केरल की विधानसभा ने केरल का नाम बदलकर केरलम करने वाले विधेयक को पारित किया, राज्यों का नाम किस अनुच्छेद के तहत बदला जाता है ?





9➤ 18वीं लोकसभा में विपक्ष का नेता किसे नियुक्त किया गया है ?





10➤ 18वीं लोकसभा के लिए लोकसभा अध्यक्ष किसे चुना गया है ?





11➤ राज्यसभा में सदन का नेता किसे नियुक्त किया गया है ?





12➤ निम्न में से किस शहर को UNESCO द्वारा भारत के पहले साहित्यिक शहर के रूप में मान्यता प्रदान की गई है ?





13➤ 24 जून को 18वीं लोकसभा का पहला सत्र प्रारम्भ हुआ, इस दौरान नव निर्वाचित सांसदों को शपथ किसने दिलाई ?





14➤ हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2024 लागू किया गया, यह संसद में कब पारित किया गया था ?





15➤ पद्य भूषण से सम्मानित नर्तक सी. वी. चन्द्रशेखर का निधन हो गया , सी.वी. चन्द्रशेखर का संबंध किस नृत्य से था ?





16➤ साहित्यिक योगदान के लिए पेन पिंटर पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है ?





17➤ नाटो का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?





18➤ हाल ही में खबरों में रहा मोंगला बंदरगाह किस देश में स्थित है ?





19➤ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को, मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ दिलाई ?





20➤ किस देश के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा का विमान हादसे में निधन हो गया ?





21➤ PM आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला किया गया है, PM आवास योजना कब शुरू की गई थी ?





22➤ भारतीय नौसेना की पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट कौन बनी हैं ?





23➤ हाल ही में 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिपरिषद ने शपथ ली, संविधान के अनुसार मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?





24➤ चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में किस राज्य में सर्वाधिक मतदान हुआ ?





25➤ भारत का 30 वां थल सेना अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?





26➤ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने निम्न में से किस देश को अस्थायी सदस्य के रूप में चुना है ?





27➤ अरूणाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया है ?





28➤ सिक्किम का मुख्यमंत्री किसे नियुक्त किया गया है ?





29➤ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?





30➤ हाल ही में किस राज्य में नीली चींटी की नई प्रजाति ‘पैरापैराट्रेचिना ब्लू’ खोजी गई है ?





31➤ विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?





32➤ निम्न में से कौन मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं ?





33➤ चर्चा में रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत एक वर्ष में कितने रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ?





34➤ ‘सिपरी (SIPRI) इयरबुक 2024 : हथियार, निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा’ रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु हथियार किस देश के पास हैं ?





35➤ हाल ही में किस राज्य के उच्च न्यायालय ने सभी सार्वजनिक नौकरियों में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए 1% आरक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है





36➤ चर्चित Deep Ocean Mission भारत के किस मंत्रालय की पहल है ?





37➤ चर्चा में रहा गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?





38➤ खीर भवानी मेला किस राज्य में आयोजित किया गया ?





39➤ हाल ही में वैज्ञानिक श्रीनिवास हेगड़े का निधन हो गया, वह कौन से चंद्रयान मिशन के डायरेक्टर थे ?





40➤ ‘A Fly on the RBI Wall’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?





41➤ दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया है ?





42➤ विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नेल्सन मंडेला पुरस्कार-2024 से किसे सम्मानित किया गया है ?





43➤ लोकसभा चुनाव 2024 में BJP ने कुल कितनी सीटें जीतीं ?





44➤ कलाकार व पद्म श्री मगुनी चरण कुंअर का निधन हो गया , इन्हें किस कला के लिए जाना जाता था ?





45➤ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया, नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?





46➤ भारत के किस संग्रहालय को UNESCO Prix Versailles Museums 2024 के लिए चयनित किया गया है ?





47➤ हिन्दी साहित्य के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया गया है ?





48➤ GLOBAL PEACE INDEX-2024 में भारत की रैंक क्या है ?





49➤ ICC Men’s T20 World Cup -2024 में किस खिलाड़ी को Man of the Series चुना गया ?





50➤ फिनलैंड में आयोजित विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!