आदिकाल (MCQ) भाग-2

1➤ हिंदी साहित्य के इतिहास का प्रथम लेखक कौन है ?





2➤ काशी नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा ‘हिंदी साहित्य का वृहत् इतिहास’ कितने खंडों में प्रकाशित किया गया ?





3➤ ‘हिंदी साहित्य की भूमिका’ ग्रंथ का लेखक कौन है ?





4➤ हिंदी साहित्य के इतिहास-लेखन की परंपरा में मिश्र बंधुओं ने किस ग्रंथ द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ?





5➤ हिंदी साहित्य के इतिहास लेखन से पूर्व किस प्रसिद्ध ग्रंथ में हिंदी के विभिन्न कवियों के जीवन वृत्त एवं कृतित्व का परिचय मिलता है ?





6➤ आचार्य रामचंद्र शुक्ल का इतिहास ग्रंथ ‘हिंदी साहित्य का इतिहास’ स्वतंत्र पुस्तक से पूर्व किस रूप में प्रकाशित हुआ था ?





7➤ ‘द मॉडर्न वर्नेक्युलर लिटरेचर ऑफ हिंदुस्तान’ का लेखक कौन है ?





8➤ हिंदी साहित्येतिहास की परंपरा में सर्वोच्च स्थान किस लेखक को मिला ?





9➤ गार्सा द तासी ने ‘इस्त्वार द ला लितरेत्यूर ऐंदुई ऐंदुस्तानी’ ग्रंथ की रचना किस भाषा में की ?





10➤ ‘हिंदी साहित्य’ नामक इतिहास ग्रंथ का संपादन किसने किया ?





11➤ किस आलोचक ने आदिकाल को ‘बीजवपन काल’ नाम से अभिहित किया है ?





12➤ ‘सरहपाद’ को हिंदी का प्रथम कवि किसने माना ?





13➤ आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी साहित्य के प्रारंभिक काल को किस नाम से अभिहित किया ?





14➤ हिंदी साहित्य के अंतर्गत किस काल को ‘हिंदी साहित्य का स्वर्ण युग’ कहा जाता है ?





15➤ आदिकालीन कृति ‘ढोला मारू-रा दूहा’ की गणना किस साहित्य के अंतर्गत की जाती है ?





16➤ आदिकाल के अंतर्गत सरहपा, लुइपा, शबरपा आदि कवि किस साहित्य से संबद्ध हैं ?





17➤ आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार हिंदी का प्रथम महाकाव्य कौन सा है ?





18➤ आदिकाल की रूढ़ियों, परंपराओं और प्रवृत्तियों को समझने में किस पुस्तक से सहायता मिलती है ?





19➤ ‘पृथ्वीराजरासो’ का रचयिता किसे माना जाता है ?





20➤ रासो काव्य-परंपरा में गेय काव्य कौन सा है ?





21➤ दामोदर शर्मा द्वारा लिखित ‘उक्ति-व्यक्ति प्रकरण’ किस प्रकार का ग्रंथ है ?





22➤ आदिकाल में खड़ी बोली को काव्य की भाषा बनानेवाला पहला कवि कौन है ?





23➤ आदिकालीन शिलांकित कृति का नाम क्या है, जिसे गद्य-पद्य मिश्रित चंपू काव्य की प्राचीनतम हिंदी कृति माना गया ?





24➤ अमीर खुसरो किस तरह की रचनाओं के लिए प्रसिद्ध रहे हैं ?





25➤ आदिकालीन साहित्य में वीर रस की रचनाओं में किस शैली का प्रयोग किया गया ?





26➤ आदिकाल के किस पंथ से भक्तिकाल के संत मत का विकास हुआ ?





27➤ डॉ॰ रामकुमार वर्मा ने आदिकाल का नामकरण किस रूप में किया ?





28➤ नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?





29➤ ‘कीर्तिलता’ और ‘कीर्तिपताका’ किस कवि की रचनाएँ हैं ?





30➤ “दसवीं से चौदहवीं शताब्दी का काल, जिसे हिंदी का आदिकाल कहते हैं, भाषा की दृष्टि से अपभ्रंश का ही बढ़ाव है।” यह कथन किस लेखक का है ?





31➤ आदिकाल को ‘चारणकाल’ की संज्ञा देनेवाले विद्वान कौन थे ?





32➤ सिद्ध साहित्य के अंतर्गत सिद्धों की संख्या कितनी मानी गई है ?





33➤ जैन साहित्य की रास-परंपरा के प्रथम ग्रंथ ‘भरतेश्वर-बाहुबली रास’ का रचनाकार कौन है ?





34➤ शिवसिंह सेंगर ने किस कवि को हिंदी का प्रथम कवि माना है ?





35➤ ‘जय मयंक-जस चंद्रिका’ की रचना किस कवि ने की ?





36➤ भरथरी, जलंध्रीपाव कवि किस साहित्य से संबद्ध हैं ?





37➤ आदिकाल के अंतर्गत किस साहित्य की प्रामाणिकता संदिग्ध मानी गई है ?





38➤ अचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने ‘गाथा’ को किस भाषा का मुख्य छंद माना है ?





39➤ ‘वर्णरत्नाकर’ किस प्रकार की कृति है ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!