उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

जीवन परिचय
पिता का नाम स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ जी महाराज
जन्‍म तिथि 05 जून, 1972
जन्‍म स्थान पंचुर, जिला- गढ़वाल (उत्‍तराखण्‍ड)
धर्म हिन्दू
शिक्षा विज्ञान स्‍नातक, हेमवती नन्‍दन बहुगुणा गढ़वाल विश्‍वविद्यालय, श्रीनगर, उत्‍तराखण्‍ड
व्‍यवसाय धार्मिक मिशनरी, सामाजिक कार्यकर्ता
वर्तमान पता 5, कालीदास मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
स्थायी पता 361, पुराना गोरखपुर, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश
राजनीतिक कैरियर
1998 12वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (पहली बार) सदस्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति और चीनी एवं खाद्य तेल वितरण विभाग संबंधी इसकी उप-समिति-बी के सदस्य, गृह मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य
1999 13वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (दूसरी बार) सदस्य, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और सार्वजनिक वितरण संबंधी स्थायी समिति
सदस्य, परामर्शदात्री समिति, गृह मंत्रालय
2004 14वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (तीसरी बार) सदस्य, सरकारी आश्वासन समिति सदस्य, विदेश मामलों की स्थायी समिति सदस्य, परामर्शदात्री समिति, गृह मंत्रालय
2009 15वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (चौथी बार) सदस्य, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति सदस्य, परामर्शदात्री समिति, गृह मंत्रालय
2014 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (पांचवीं बार) सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्यपरिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समितिके सदस्य संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर संयुक्त समिति के अध्यक्ष गृह मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य
19 मार्च, 2017 से मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
18 सितंबर, 2017 से 22 मार्च, 2022 तक सदस्य, उत्तर प्रदेश, विधान परिषद
error: Content is protected !!