हिन्दी साहित्य प्रश्नोत्तरी (भाग-2)

1➤ ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’ की भाषा क्या है ?





2➤ ‘ब्राह्मण’ पत्रिका के संपादक कौन थे ?





3➤ “लोकनायक वही हो सकता है जो समन्वय करने का अपार धैर्य लेकर आया हो। उनका सारा काम समन्वय की विराट चेष्टा है ?” यह कथन किस लेखक का है ?





4➤ ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ का खड़ी बोली में अनुवाद किसने किया था ?





5➤ ‘भारत बन्धु’ पत्रिका का सम्पादन कौन करता था ?





6➤ ‘साहित्य जन समूह के हृदय का विकास है’ यह परिभाषा किसकी है ?





7➤ “परमात्मा की छाया आत्मा में और आत्मा की छाया परमात्मा में पड़ने पर छायावाद की सृष्टि होती है।” यह कथन किसका है ?





8➤ राधाकृष्ण ने गोवध की समस्या का निवारण करने हेतु कौन सा उपन्यास लिखा था ?





9➤ “इतिहास इस बात का गवाह है कि इस महिमामयी शक्ति की उपेक्षा करने वाले साम्राज्य नष्ट हो गये” उपर्युक्त कथन किस उपन्यास का है ?





10➤ ‘जैसे को तैसा’ नाटक के रचनाकार का नाम बताइए ?





11➤ ‘तीसरा हाथी’ नाटक के रचनाकार का नाम बताइए ?





12➤ ‘बिनबाती के दीप’ नाटक के रचनाकार का नाम बताइए ?





13➤ ‘सेतुबन्ध’ नाटक के रचनाकार का नाम बताइए ?





14➤ ‘दस तस्वीरें’ किस विधा की रचना है ?





15➤ ‘दस तस्वीरें’ रेखाचित्र के रचनाकार का नाम बताइए ?





16➤ ‘कहां करूणानिधि केशव सोए ? जागत नाहिं अनेक जतन करि भारतवासी रोए।’ उक्त पंक्तियां किस नाटक से ली गई हैं ?





17➤ ‘महाराजा सूरज सिंह’ और ‘बादल सिंह की लड़ाई’ नामक कथात्मक निबंध की रचना किसने की थी ?





18➤ ‘ब्रह्मानन्द सहोदर’ किसे कहते हैं ?





19➤ “आत्मानुभव एवं आत्माभिव्यक्ति को काव्य के लिए आवश्यक माना गया है।” इस कथन वाले आलोचक का नाम है ?





20➤ “प्रतिभा व्युत्पत्ति मिश्रः समवेते श्रेयस्यौ इति” यह मत किस विद्वान का है ?





21➤ ‘दमयंती का चंद्रोपालम्भ’ नामक भावात्मक निबंध किसने लिखा था ?





22➤ ‘प्रिंसिपल ऑफ लिटरेरी क्रिटीसिज्म’ पुस्तक के लेखक हैं ?





23➤ किसकी मान्यता है कि औदात्य अभिव्यक्ति की उच्चता और उत्कृष्टता का नाम है ?





24➤ भारत-भारती काव्य का प्रकाशन कब हुआ ?





25➤ छायावाद को ‘स्थूल के विरूद्ध सूक्ष्म की प्रतिक्रिया’ किसने कहा था ?





26➤ पन्त को उनकी किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?





27➤ ‘परीक्षा गुरू’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है ?





28➤ ‘नया रास्ता’ कहानी के लेखक हैं ?





29➤ ‘स्वर्ग की झलक’ व ‘अन्धी गली’ नाटक के लेखक इनमें से कौन हैं ?





30➤ ‘हिन्दी प्रदीप’ पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?





31➤ ‘रसज्ञ रंजन’ किसका निबंध है ?





32➤ “कला की सहायता से हम लोक के विश्व रूपी जीवन को समझने का साधन प्राप्त करते हैं।” यह कथन किसका है ?





33➤ ‘पूर्वी हिन्दी’ की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है ?





34➤ आदिकाल को रामचंद्र शुक्ल ने क्या नाम दिया है ?





35➤ ईसुरी किस बोली के लोक कवि हैं ?





36➤ राजभाषा आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हुआ है ?





37➤ ‘स्वभाषा’, ‘स्वदेश’, तथा ‘स्वधर्म’ का आन्दोलन किसने चलाया था ?





38➤ ‘मर्यादा’ पत्रिका में सन् 1913 में प्रकाशित ‘विदुषी स्त्रियों का समाज पर प्रभाव’ नामक निबंध के लेखक कौन थे ?





39➤ अन्तस्थल (1921 ई॰), तरलाग्नि (1936 ई॰), मरी खाल की हाय (1939 ई॰) किसके निबंध-संग्रह हैं ?





40➤ हिन्दी का प्रथम मौलिक उपन्यास है ?





41➤ ‘परीक्षा गुरू’ को किस समालोचक ने हिन्दी का प्रथम उपन्यास स्वीकार किया है ?





42➤ पं॰ लज्जाराम का उपन्यास है ?





43➤ ‘त्रिवेणी’ के लेखक कौन हैं ?





44➤ ‘वीरमणि’ उपन्यास के लेखक हैं ?





45➤ ‘सौन्दर्योपासक’ उपन्यास के लेखक हैं ?





46➤ ‘रोहतासमठ’ के लेखक हैं ?





47➤ पद्यात्मक भाव भूमि पर ‘श्यामास्वपन’ नामक उपन्यास की रचना किसने की ?





48➤ ‘रजिया बेगम’ किसकी रचना है ?





49➤ निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास किशोरीलाल गोस्वामी का नहीं है ?





50➤ ‘भाग्यवती’ उपन्यास के रचनाकार कौन हैं ?





51➤ “बाबू देवकीनंदन का स्मरण इस बात के लिए बना रहेगा कि जितने पाठक इन्होंने बनाए उतने और किसी उपन्यासकार ने नहीं।” यह कथन किसका है ?





52➤ हिन्दी के किस उपन्यास में अन्तर्जातीय विवाह की समस्या को उठाया गया है ?





53➤ ‘मां’ और ‘भिखारिणी’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?





54➤ राजा राधिकारमण सिंह का उपन्यास है ?





55➤ ‘वन्देमातरम’ गीत किस उपन्यास से लिया गया है ?





56➤ ‘देवबाला’ किस उपन्यास का दूसरा नाम है ?





57➤ “सेवासदन के पहले की कृतियां एक प्रतिभाशाली लेखक के बचकाने का प्रयास लगती हैं” -प्रेमचंद के विषय में यह कथन किसका है ?





58➤ ‘वर्गवैषम्य’ एवं ‘वर्गचेतना’ प्रेमचन्द के किस उपन्यास का मूल आधार है ?





59➤ प्रेमचन्द का पहला हिन्दी उपन्यास कौन-सा है ?





60➤ ‘वरदान’ किस उर्दू उपन्यास का रूपान्तरण है ?





61➤ ‘गोशए आफियत’ का हिन्दी संस्करण है ?





62➤ ‘रंगभूमि’ मुख्यतः ……………….. है ?





63➤ “नारी में पुरूष के गुण आ जाते हैं, तो वह कुलटा हो जाती है।” यह कथन गोदान के किस पात्र का है ?





64➤ “आदमी कितना स्वार्थी हो जाता है, जिसके लिए मरो वही जान का दुश्मन हो जाता है।” यह कथन ‘गोदान’ के किस पात्र का है ?





65➤ “गोदान में गांधी और मार्क्स को प्रेमचन्द ने घुला मिला दिया है।” यह कथन किसका है ?





66➤ ‘पुनर्नवा’ उपन्यास के लेखक हैं ?





67➤ ‘बाजारे हुस्न’ का हिन्दी रूपांतरण है ?





68➤ प्रेमचन्द का एक सशक्त उपन्यास ‘गोदान’ है ?





69➤ ‘गोदान’ प्रकाशित हुआ था ?





70➤ जैनेन्द्र का प्रथम उपन्यास है ?





71➤ ‘मुक्तिबोध’ उपन्यास किसने लिखा है ?





72➤ ‘मृणाल’ जैनेन्द्र के किस उपन्यास की पात्र है ?





73➤ ‘हिन्दी का शरतचन्द्र’ किस उपन्यासकार को कहा गया है ?





74➤ ‘एकाकिनी’, ‘प्रेम परीक्षा’, ‘उलझन’, एवं ‘क्षमा’, उपन्यासों के रचनाकार हैं ?





75➤ भगवतीप्रसाद वाजपेयी का उपन्यास नहीं है ?





76➤ हिन्दी के ‘वाल्टर स्टॉक’ कहे जाते हैं ?





77➤ मृगनयनी उपन्यास के लेखक हैं ?





78➤ वृन्दावनलाल वर्मा का सामाजिक उपन्यास है ?





79➤ ‘झांसी की रानी लक्ष्मीबाई’ उपन्यास के लेखक हैं ?





80➤ ‘विराट की पद्मिनी’ नामक ऐतिहासिक उपन्यास के लेखक कौन हैं ?





81➤ चतुरसेन शास्त्री का उपन्यास है ?





82➤ ‘रक्त की प्यास’ और ‘आलमगीर’ के लेखक हैं ?





83➤ ‘दिव्या’ ऐतिहासिक उपन्यास के लेखक हैं ?





84➤ ‘झूठा सच’ उपन्यास कब प्रकाशित हुआ था ?





85➤ यशपाल माने जाते हैं ?





86➤ राहुल सांकृत्यायन का उपन्यास है ?





87➤ किस उपन्यास का कथानक लिच्छवी गणतंत्र पर आधारित है ?





88➤ ‘मानस का हंस’ के लेखक हैं ?





89➤ ‘टेढ़े-मेढ़े रास्ते’ के लेखक हैं ?





90➤ ‘मरी हुई मछली’ के लेखक हैं ?





91➤ ‘चीवर’ उपन्यास के लेखक हैं ?





92➤ ‘रांगेय राघव’ का प्रथम उपन्यास है ?





93➤ ‘मुर्दों का टीला’ और ‘कब तक पुकारूं’ उपन्यासों के लेखक हैं ?





94➤ ‘बन्दूक और बीन’ उपन्यास किसका है ?





95➤ रांगेय राघव का उपन्यास नहीं है ?





96➤ हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किस उपन्यास में लोरिक चन्दा की कथा को मृच्छकटिकम की कथा से जोड़ा है ?





97➤ “अपने अतीत का मनन और मन्थन हम भविष्य के लिए संकेत पाने के प्रयोजन से करते हैं।” यह कथन किस उपन्यासकार का है ?





98➤ सन् 1939 में प्रकाशित ‘झूठा-सच’ नामक निबंध-संग्रह किसका है ?





99➤ धनिया और झुनिया प्रेमचन्द के किस उपन्यास के पात्र हैं ?





100➤ ‘रसनिधि’ किस कवि का उपनाम है ?





101➤ राहुल सांकृत्यायन ने हिन्दी का पहला कवि किसे माना है ?





102➤ ‘सतीमैया का चौरा’ और ‘मशाल’ उपन्यास के लेखक हैं ?





103➤ ‘वन्दे वाणीविनायकौ’ नामक ललित निबंधों का संग्रह किस साहित्यकार का है ?





104➤ भैरव प्रसाद गुप्त का ‘जंजीरें और नया आदमी’ उपन्यास बाद में किस नाम से प्रकाशित हुआ ?





105➤ भैरव प्रसाद गुप्त का उपन्यास है ?





106➤ ‘शहीद और शोहदे’ उपन्यास के लेखक हैं ?





107➤ मनोविश्लेषण प्रधान कथाकार कौन नहीं है ?





108➤ ‘सन्यासी’ किसकी कृति है ?





109➤ ‘मुक्तिपथ’ और ‘जहाज का पंक्षी’ उपन्यास के लेखक हैं ?





110➤ ‘जिप्सी’ उपन्यास के लेखक हैं ?





111➤ ‘मृत्यु से साक्षात्कार’ किस उपन्यास का विषय है ?





112➤ ‘सबहिं नचावत राम गुसाईं’ उपन्यास के लेखक हैं ?





113➤ भगवतीचरण वर्मा को किस उपन्यास पर 1961 ई॰ में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला ?





114➤ ये वक्तव्य किसका है – “शुद्ध हिन्दी चाहनेवालों को हम यकीन दिला सकते हैं कि जब तक कचहरी में फारसी हर्फ़ जारी हैं, इस देश में संस्कृत शब्दों को जारी करने की कोशिश बेफायदा होगी।”?





115➤ डॉ॰ रामचंद्र तिवारी ने किस के संबंध में लिखा है – “सचमुच आप ‘सर्वहारा’ होते हुए भी ‘आत्महारा’ नहीं हैं।” ?





116➤ 1951 में प्रकाशित ‘हिन्दी का सामयिक साहित्य’ किसके निबंधों का संकलन है ?





117➤ गणपति चंद्रगुप्त ने हिन्दी साहित्य के ‘प्रारंभिक काल’ की सीमा कहां से कहां तक मानी है ?





118➤ हिन्दी साहित्य के इतिहास ग्रंथ ‘हिन्दी साहित्य विमर्श’ के लेखक हैं ?





119➤ इनमें से किस कृति में 181 सवैये, 17 कवित्त, 12 दोहे और 4 सोरठे संकलित हैं ?





120➤ ‘विशिष्टाद्वैतवाद’ के प्रतिपादक कौन थे ?





121➤ निंबार्काचार्य का दार्शनिक सिद्धांत है ?





122➤ “हिंदू मग पर पांव न राखेउं, का जौ बहुतै हिन्दी भाखेउं।” – ये पंक्तियां किस कृति की हैं ?





123➤ ‘पराधीन सपनेहुं सुख नाहीं’ पंक्ति किसके द्वारा लिखी गई है ?





124➤ “जब हम प्रीति, उदारता और भलमनसाहत का बर्ताव करते हैं, तब वे यही समझते हैं कि हम उनसे घृणा कर रहे हैं और हम चाहे उनका जितना ही उपकार करें, बदले में हमें अपकार ही मिलेगा।”- यह कथन किस निबंध से लिया गया है ?





125➤ भारतीय नारी की समस्याओं को आधार बनाकर महादेवी वर्मा ने कौन सा ग्रंथ लिखा है ?





126➤ केदारनाथ सिंह कौन से सप्तक के कवि हैं ?





127➤ ‘संभाषण’ (1975 ई॰ में प्रकाशित) नामक कृति में किस साहित्यकार द्वारा विभिन्न अवसरों पर दिए गए भाषण संकलित हैं ?





128➤ “शहर में कोई किसी की जाति नहीं पूछता। शहर के लोगों की जाति का क्या ठिकाना है, लेकिन गांव में तो बिना जाति के आपका पानी नहीं चल सकता।”- यह कथन किस रचना से लिया गया है ?





129➤ सन् 1982 में प्रकाशित ‘कहां है द्वारका’ किसके निबंधों का संग्रह है ?





130➤ ‘शेष कादंबरी’ उपन्यास की लेखिका हैं ?





131➤ सन् 1989 में प्रकाशित निबंध-संग्रह ‘स्मृति छंदा’ के रचनाकार कौन हैं ?





132➤ ‘नाटक जारी है’ किस विधा की रचना है ?





133➤ कहानी-संग्रह ‘दूसरा ताजमहल’ की लेखिका हैं ?





134➤ कौन सा उपन्यास औपनिषदिक (छान्दोग्योपनिषद्) कथानक पर आधारित है ?





135➤ सिद्धों की बानियों को ‘हिन्दी काव्य-धारा’ के नाम से किसने संग्रहित किया ?





136➤ सूरसागर की रचना का आधार……………है ?





137➤ ‘कामायनी’ में श्रद्धा किस गोत्र की हैं ?





138➤ ‘स्कंदगुप्त’ में कवि कालिदास का क्या नाम है ?





139➤ “गरीबी और जहालत-इस रोग के दो कीटाणु हैं” -मैला आंचल में यह वाक्य किसका है ?





140➤ ‘अंधा युग’ में प्रतिहिंसा का प्रतीक पात्र कौन है ?





141➤ ‘अंधा युग’ में कृष्ण को प्रभु नहीं वंचक…………………….ने कहा है ?





142➤ “मिट्टी के लोंदे ! ……………सब के सब मिट्टी के लोंदे।” ‘आधे-अधूरे’ में यह कथन किसका है ?





143➤ ‘कविता क्या है’ निबंध में भावशबलता के उदाहरण के लिए किसका पद उद्धृत है ?





144➤ अरस्तु के अनुसार अनुकरण…………………..है ?





145➤ अरस्तु के अनुसार विरेचन……………..का परिष्कार करता है ?





146➤ ‘हिन्दी नवरत्न’ में किस कवि को शामिल नहीं किया गया है ?





147➤ भक्ति को ‘भारतीय चिंता का स्वाभाविक विकास’ किसने माना है ?





148➤ आदिकालीन काव्य की प्रसिद्ध पंक्ति “भला हुआ जु मारिया बहिणि म्हारा कंतु। लज्जेजं तु वयंसिअहु जइ भग्गा घर एंतु।।” किसके ग्रन्थ में मिलती हैं ?





149➤ किस विधा की सैद्धांतिक और व्यावहारिक आलोचना से आधुनिक हिंदी आलोचना का प्रारंभ हुआ ?





150➤ ‘मुक्तिबोधः कविता और जीवन विवेक’ नामक आलोचना पुस्तक किस समकालीन कवि ने लिखी है ?





151➤ निम्नलिखित में से किस मार्क्सवादी आलोचक ने तुलसीदास को श्रेष्ठ कवि माना है ?





152➤ ‘बेकन विचार रत्नावली’ किसके द्वारा अनूदित है ?





153➤ किन हिन्दी निबंध-लेखकों की तुलना अंग्रेजी गद्यकारों में एडीशन और स्टील से की जाती है ?





154➤ हिन्दी दलित साहित्य में किस विधा की रचनाएं सर्वाधिक चर्चित हुई हैं ?





155➤ ‘इन्हीं हथियारों से’ उपन्यास के लेखक हैं ?





156➤ ‘विनायक’ उपन्यास के लेखक हैं ?





157➤ 2011 में काशीनाथ सिंह को किस उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया ?





158➤ वर्ष 2003 में कमलेश्वर को किस उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था ?





159➤ वर्ष 2014 में रमेशचंद्र शाह को किस उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया ?





160➤ वर्ष 2007 में अमरकांत को किस उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया ?





161➤ संत काव्य में ‘सबद’ ……………..से अभिप्राय है ?





162➤ “मांगत तुलसीदास कर जोरे। बसहीं रामसिय मानस मोरे।।” इन पंक्तियों में किससे याचना की गई है ?





163➤ ‘कामायनी’ में मनु ने श्रद्धा को क्या कहकर संबोधित किया है ?





164➤ डॉ॰ रामविलास शर्मा के अनुसार ‘राम की शक्ति पूजा’ में किन दो कविताओं का सारतत्व है ?





165➤ ‘कलगी बाजरे की’ में सृष्टि के ऐश्वर्य और औदार्य के विस्तार का प्रतीक बाजरे की कलगी के अलावा और किसे माना गया है ?





166➤ महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ‘सरस्वती’ पत्रिका का संपादन कब से कब तक किया था ?





167➤ ‘मैला आंचल’ में प्रशांत शरतबाबू के उपन्यासों की नारी किसे कहता है ?





168➤ जयशंकर प्रसाद के अनुसार ‘स्कंदगुप्त’ में कल्पित पात्र है ?





169➤ ‘कविता क्या है’ के अनुसार कविता की आयु बढ़ती है ?





170➤ आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने किसके काव्य का विवेचन करते हुए ‘चकपकाहट’ शब्द का प्रयोग किया है ?





171➤ विनय पत्रिका में काशी के लिए किसका रूपक वर्णित है ?





172➤ “बाबरो रावरो नाह भवानी। दानि बड़ों दिन देत दये बिनु, वेद-बड़ाई भानी।।” उपर्युक्त पंक्तियों में किसके द्वारा किसे संबोधन की कल्पना है ?





173➤ “जाको बालविनोद समुझि जिय डरत दिवाकर भोर को। जाकी चिबुक-चोट चूरन किय रद-मद कुलिस कठोर को।। उपर्युक्त पंक्तियों में किसकी वीरता का वर्णन है ?





174➤ “पर कारज देह को धारे फिरौ,पराजन्य ! जथारथ ह्वै दारसौ। निधि नीर सुध के समान करौ, सही विधि सुंदरता सरसौ। घनानंद जीवनदायक हो, कबौं मेरियौ पीर हिये परसौ।” – इन पंक्तियों में किसे संबोधित किया गया है ?





175➤ इनमें से ज्योतिरीश्वर ठाकुर की रचना कौन सी है ?





176➤ ‘कारवां’ किसका एकांकी संग्रह है ?





177➤ “यह वह कहानी है कि जिसमें हिन्दी छुट। और न किसी बोली का मेल है न पुट।। -ये किसकी पंक्तियां हैं ?





178➤ कुंवर नारायण की काव्य कृति ‘आत्मजयी’ की कथावस्तु निम्न में से किस पर आधारित है ?





179➤ ‘ए ग्रामर ऑफ दि हिंदुस्तानी लैंग्वेज’ किसकी रचना है ?





180➤ जहां बिना कारण के ही कार्य की संभावना व्यक्त की गई हो। वहां कौन सा अलंकार होता है ?





181➤ सन् 1809 में किस विद्वान ने बाइबिल का हिन्दी और उर्दू में अनुवाद किया ?





182➤ ‘आलसियों का कोड़ा’ इनमें से किसकी रचना है ?





183➤ ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रश्न’ सुरेन्द्र वर्मा के किस नाटक में आया है ?





184➤ ‘बामामनरंजन’ इनमें से किसकी रचना है ?





185➤ यह कथन किसका है- “सत्य अपनी एकता में असीम रहता है, तो सौंदर्य अपनी अनेकता में अनंत।”?





186➤ शिवदान सिंह चौहान का रिपोर्ताज ‘लक्ष्मीपुरा’ रूपाभ पत्रिका में कब प्रकाशित हुआ था ?





187➤ ‘अकाल पुरूष गांधी’ नामक जीवनी की रचना किसकी है ?





188➤ इनमें से कौन सा छंद एक वर्णिक छंद है ?





189➤ डॉ॰ रामस्वरूप चतुर्वेदी ने ‘रामचंद्रिका’ को क्या कहा है ?





190➤ किस प्रगतिवादी कवि ने सीता पर खंड काव्य रचना की ?





191➤ जायसी ने ‘पद्मावत’ में बारहमासा पद्धति का उपयोग किसके लिए किया है ?





192➤ सन् 1968 ई॰ में नागार्जुन को उनकी किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया ?





193➤ नागार्जुन के खंडकाव्य ‘पत्रहीन नग्न गाछ’ की भाषा क्या है ?





194➤ “दृष्टि को जो पेय है, वह रक्त का भोजन नहीं है।” ये पंक्तियां कहां से उद्धृत की गई हैं ?





195➤ ‘मिला तेज से तेज’ नाम से किसकी जीवनी लिखी गई है ?





196➤ इनमें से कौन सी कहानी चंद्रधर शर्मा गुलेरी की नहीं है ?





197➤ ‘सतपुड़ा के जंगल’ कविता कौन से काव्य-संग्रह में संकलित है ?





198➤ “भूषन बिनु न बिराजई, कविता बनिता मित्त”- ये पंक्ति किस कवि की है ?





199➤ ‘रश्मिरथी’ में कर्ण से ये पंक्तियां किस पात्र ने कही हैं- “तू मांगे कुछ नहीं, किंतु, मुझको अवश्य देना है। मन का कठिन बोझ थोड़ा सा हल्का कर लेना है।”





200➤ “कवि मुक्तिबोध के लिए अस्मिता की खोज व्यक्ति की खोज नहीं बल्कि अभिव्यक्ति की खोज है।” यह कथन किसका है ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!