असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा – 2018 का प्रश्नपत्र (MPPSC)

1➤ हिन्दी की लिपि कहलाती है ?





2➤ बघेली बोली का क्षेत्र है ?





3➤ रामचरितमानस लिखी गई है ?





4➤ कविकुलकल्पतरू किसकी रचना है ?





5➤ सूरसागर किस भाषा में लिखा गया है ?





6➤ बिहारी किस काल के कवि हैं ?





7➤ कबीर की भाषा क्या कहलाती है ?





8➤ रैदास का दूसरा नाम है ?





9➤ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार भक्ति काल का समय है ?





10➤ कबीर को प्रवर्तक माना जाता है ?





11➤ जायसी किस परम्परा के कवि हैं ?





12➤ द्विजदेव किस परम्परा के कवि हैं ?





13➤ मधुमालती किसकी रचना है ?





14➤ दोहाकोश किसकी रचना है ?





15➤ आदिकाल को वीरगाथा काल किसने कहा है ?





16➤ गोरख बानी का संपादन किया है ?





17➤ “नंद ब्रज लीजे ठोंकि बजाय” पंक्ति किस कवि की है ?





18➤ सिद्ध साहित्य में सिद्धों की संख्या कितनी मानी गई है ?





19➤ बघेली बोली का संबंध हिंदी की बोलियों के किस वर्ग से है ?





20➤ अद्वैतवाद के प्रवर्तक कौन थे ?





21➤ आलवार संतों की संख्या कितनी मानी गई है ?





22➤ “प्रभुजी तुम चंदन हम पानी”- ये पंक्तियां किसने लिखी हैं ?





23➤ गुरू ग्रंथ साहब में किस कवि की रचनाएं संकलित हैं ?





24➤ कृष्णगीतावली किसकी रचना है ?





25➤ सुदामाचरित किसकी रचना है ?





26➤ सखी संप्रदाय के प्रवर्तक कौन माने जाते हैं ?





27➤ हिन्दी पुनर्जागरण काल किसे कहा जाता है ?





28➤ भारत भारती किसकी रचना है ?





29➤ महादेवी वर्मा को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला ?





30➤ असाध्यवीणा किसकी रचना है ?





31➤ ब्रह्मराक्षस किसकी कविता है ?





32➤ ‘सुकुल की बीबी’ किसकी रचना है ?





33➤ तारसप्तक के सम्पादक कौन हैं ?





34➤ कामायनी में कुल कितने सर्ग हैं ?





35➤ निर्मला किसका उपन्यास है ?





36➤ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार हिन्दी का पहला उपन्यास कौन-सा है ?





37➤ अंधायुग किसकी रचना है ?





38➤ ‘अतीत के चलचित्र’ किसकी रचना है ?





39➤ ‘विशाल भारत’ के सम्पादक थे ?





40➤ “छायावाद, स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह है, यह किसने कहा है ?





41➤ “मैं नीर भरी दुख की बदरी”-किसकी पंक्ति है ?





42➤ ‘सतपुड़ा के घने जंगल’ किसकी रचना है ?





43➤ ‘एक भारतीय आत्मा’ कहा जाता है ?





44➤ ‘ताई’ कहानी के लेखक हैं ?





45➤ ‘परिन्दे’ कहानी किसने लिखी है ?





46➤ ‘पूस की रात’ कहानी के लेखक हैं ?





47➤ ‘गोबर’ प्रेमचंद के किस उपन्यास का पात्र है ?





48➤ फोर्टविलियम कॉलेज से किस लेखक का संबंध रहा है ?





49➤ ‘भारत दुर्दशा’ किसकी रचना है ?





50➤ ‘निपुणिका’ आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के किस उपन्यास की स्त्रीपात्र है ?





51➤ ‘परती परिकथा’ किसकी रचना है ?





52➤ ‘वाक्यं रसात्मकं काव्यम्’ कथन किस आचार्य का है ?





53➤ ‘उदात्तता’ का सिद्धांत किसने दिया ?





54➤ इलियट ने कौन-सा सिद्धांत दिया ?





55➤ ‘भाग्यवती’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?





56➤ ‘सितारे हिन्द’ किस लेखक का उपाधि नाम था ?





57➤ ‘फूल नहीं-रंग बोलते हैं’ किसका काव्य संग्रह है ?





58➤ ‘जाह्नवी’ कहानी के लेखक कौन हैं ?





59➤ ‘आधा गांव’ उपन्यास के लेखक का नाम बताइए ?





60➤ हिन्दी का पहला समाचार पत्र कौन-सा है ?





61➤ ‘आषाढ़ का एक दिन’ किस लेखक की नाट्यकृति है ?





62➤ प्रताप नारायण मिश्र ने किस पत्रिका का संपादन किया है ?





63➤ ‘अर्धकथानक’ किसकी आत्मकथा है ?





64➤ ‘सदाचार का ताबीज’ किसकी रचना है ?





65➤ ‘जागो फिर एक बार’ कविता के रचनाकार कौन हैं ?





66➤ ‘नवीन’ किस कवि का उपनाम है ?





67➤ ‘नाच्यो बहुत गोपाल’ किसका उपन्यास है ?





68➤ ‘शतरंज के खिलाड़ी’ किसकी रचना है ?





69➤ प्रेमचंद का अपूर्ण उपन्यास है ?





70➤ किस साहित्यकार का संबंध मध्यप्रदेश से है ?





71➤ दूसरा सप्तक किस वर्ष प्रकाशित हुआ ?





72➤ ‘परमात्मा का कुत्ता’ किसकी रचना है ?





73➤ “ब्राह्मण न तो किसी के राज्य में रहता है और न ही किसी के अन्न पर पलता है”- यह कथन जयशंकर प्रसाद के किस नाटक से लिया गया है ?





74➤ ‘रसिकप्रिया’ किसकी रचना है ?





75➤ ‘जूठन’ के लेखक हैं ?





76➤ ‘चाक’ उपन्यास की लेखिका कौन हैं ?





77➤ ‘कही ईसुरी फाग’ किसकी रचना है ?





78➤ ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’-निबंध के लेखक कौन हैं ?





79➤ ‘आठवां सर्ग’ किसका नाटक है ?





80➤ ‘साक्षात्कार’ पत्रिका कहां से निकलती है ?





81➤ ‘सरस्वती’ पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?





82➤ सर्वप्रथम ‘मिथक’ शब्द का प्रयोग किस आचार्य ने किया ?





83➤ ‘ठिठुरता हुआ गणतन्त्र’-किसकी रचना है ?





84➤ “निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल किसकी काव्य पंक्ति है ?





85➤ ‘कलम का सिपाही’किसकी रचना है ?





86➤ ‘क्या भूलूं क्या याद करूं’ में किस रचनाकार की आत्मकथा है ?





87➤ ‘कवि वचन सुधा’ पत्रिका का प्रकाशन किसने शुरू किया ?





88➤ हिंदी प्रदीप के सम्पादक कौन थे ?





89➤ ‘तद्दोषौ शब्दार्थौ सगुणावनलंकृति पुनः क्वापि” किसका कथन है ?





90➤ काव्यहेतु कितने प्रकार के हैं ?





91➤ ‘चित्रतुरंग न्याय’ पर किस आचार्य का सिद्धांत आधारित है ?





92➤ अनुभाव के कितने रूप माने गए हैं ?





93➤ श्रंगार रस का स्थायीभाव है ?





94➤ ‘रीतिरात्मा काव्यस्य’ किसका कथन है ?





95➤ ‘शब्दार्थौ सहितौ काव्यम’ किसका कथन है ?





96➤ ‘काव्यशोभाकरान् धर्मान् अलंकारान् प्रचक्षते’ किसका कथन है ?





97➤ ‘रमणीयार्थप्रतिपादकः शब्दः काव्यम्’ किसका कथन है ?





98➤ तुलसी के प्रामाणिक ग्रंथों की संख्या कितनी है ?





99➤ ‘प्रेम वाटिका’ किसकी रचना है ?





100➤ केशवदास का अलंकार पर आधारित ग्रंथ है ?





101➤ आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने किस कवि से रीतिकाल का आरंभ माना है ?





102➤ कौन-सी काव्य कृति घनानंद की नहीं है ?





103➤ ‘अणिमा’ किसकी रचना है ?





104➤ ‘नीरजा’ के रचनाकार हैं ?





105➤ ‘युग की गंगा’ किसकी रचना है ?





106➤ ‘आत्महत्या के विरूद्ध’ किसकी रचना है ?





107➤ ‘मेरे राम का मुकुट भीग रहा है’ निबंध संग्रह के लेखक का नाम बताइए ?





108➤ ‘आधे-अधूरे’ नाटक के प्रमुख स्त्री पात्र का नाम क्या है ?





109➤ अमृतलाल नागर ने अपने किस उपन्यास में दहेज समस्या की ओर संकेत किया है ?





110➤ इनमें से कौन-सा हजारी प्रसाद द्विवेदी का उपन्यास नहीं है ?





111➤ भारतेंदु के अनुसार हिन्दी का पहला मौलिक नाटक कौन-सा है ?





112➤ इनमें से कौन-सा नाटक भारतेंदु का नहीं है ?





113➤ ‘सद्यः परनिर्वृतये कांतासम्मिततयोपदेशयुजे’ कथन किसका है ?





114➤ ‘उत्पत्तिवाद’ किस आचार्य का सिद्धांत है ?





115➤ आचार्य आनंदवर्धन किस संप्रदाय के आचार्य माने जाते हैं ?





116➤ आचार्य शंकुक किस मत के प्रवर्तक माने जाते हैं ?





117➤ ‘अभिव्यंजनावाद’ के प्रवर्तक हैं ?





118➤ किस पाश्चात्य आलोचक ने हमारी मूल्यांकन संबंधी धारणाओं का संबंध मानसिक उद्वेगों से माना है ?





119➤ ‘नई कविता और अस्तित्ववाद’ के लेखक कौन हैं ?





120➤ पश्चिमी हिन्दी की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई ?





121➤ “राधाकृष्ण के प्रेम को लेकर कृष्ण भक्ति की जो काव्य धारा चली उसमें लीलापक्ष अर्थात् बाह्यार्थ विधान की प्रधानता रही है।” यह कथन हिन्दी साहित्य के किस इतिहासकार का है ?





122➤ “मेरी भव बाधा हरौ” दोहा निम्न में से किस कवि का है ?





123➤ “मेरे तो गिरिधर गोपाल, दूसरो न कोई” किसका पद है ?





124➤ कौन-सी विद्यापति की रचना नहीं है ?





125➤ निम्नलिखित में से कौन संत कवि नहीं है ?





126➤ निम्नलिखित कवियों में से अष्टछाप का कवि कौन नहीं है ?





127➤ बीसलदेव रासो के रचनाकार कौन थे ?





128➤ ‘पद्मावत’ में उल्लिखित राजा रतनसेन कहां के राजा थे ?





129➤ आचार्य शुक्ल के अनुसार निम्नांकित में से कौन-सी रचना तुलसीदास की है ?





130➤ सूरदास कृष्णभक्ति के किस सम्प्रदाय में दीक्षित थे ?





131➤ सुजानहित, कृपाकन्द, वियोग बेलि किस कवि की रचनाएं हैं ?





132➤ मध्वाचार्य का मत कौन-सा है ?





133➤ “संतन को कहा सीकरी सों काम। आवत जात पनहियां टूटी, बिसरि गयो हरिनाम” किसका कथन है ?





134➤ राजा जयसिंह के दरबारी कवि कौन थे ?





135➤ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने छायावाद के किस कवि को ‘मधुमयी प्रतिभा और जागरूक भावुकता का कवि’ कहा है ?





136➤ ‘पुष्प की अभिलाषा’ कविता किस कवि की रचना है ?





137➤ ‘कवि वचन सुधा’ और ‘बाला बोधिनी’ के सम्पादक कौन थे ?





138➤ ‘परिमल’ किसकी रचना है ?





139➤ केदारनाथ अग्रवाल किस काव्यधारा के कवि हैं ?





140➤ ‘आत्मजयी’ किसकी कृति है ?





141➤ कौन-सा काव्य संग्रह सुमित्रानन्दन पंत का नहीं है ?





142➤ निम्नलिखित में से कौन विशुद्ध राष्ट्रीय भावधारा का कवि नहीं है ?





143➤ “दिवस का अवसान समीप था, गगन था कुछ लोहित हो चला।” किस कवि की पंक्तियां हैं ?





144➤ “प्रथम रश्मि का आना रंगिणि, तूने कैसे पहचाना” किस कवि की पंक्ति है ?





145➤ ‘राग दरबारी’ किस विधा की रचना है ?





146➤ ‘एक घूंट’ किसका लिखा हुआ एकांकी है ?





147➤ ‘साहित्यालोचन’ किसका लिखा हुआ समीक्षात्मक ग्रंथ है ?





148➤ ‘जीप पर सवार इल्लियां’ किसकी हास्य व्यंग्य रचना है ?





149➤ ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ किस विधा की कृति है ?





150➤ ‘शेखर :एक जीवनी’ कैसा उपन्यास है ?





151➤ उषा प्रियंवदा की ‘वापसी’ किस विधा की रचना है ?





152➤ ‘अरे यायावर रहेगा याद’ अज्ञेय की किस विधा की रचना है ?





153➤ कौन-सा उपन्यास नरेश मेहता का नहीं है ?





154➤ ‘काव्यादर्श’ का रचनाकार कौन है ?





155➤ ‘प्राकृतपैंगलम्’ किस शास्त्र का ग्रन्थ है ?





156➤ ‘कीर्तिलता’ की भाषा क्या है ?





157➤ ‘उलट बांसियां’ किसने लिखी हैं ?





158➤ ग्वाल कवि किस काल के कवि हैं ?





159➤ आलम, घनानन्द, बोधा, ठाकुर किस काव्य धारा के कवि हैं ?





160➤ “ऐसो जो मैं जानतो कि जै हैं तू विषय के संग। ऐ रे मन मोरे, हाथ-पांय तेरे तोरतो।” किसका कथन है ?





161➤ हिन्दी साहित्य के संदर्भ में ‘गार्सा द तासी’ का किस रूप में उल्लेख किया जाता है ?





162➤ “लोकनायक वही हो सकता है, जो समन्वय करने का अपार धैर्य लेकर आया हो। उनका सारा काव्य समन्वय की विराट चेष्टा है।” इन पंक्तियों के लेखक हैं ?





163➤ “न कोई छोटा है, न कोई बड़ा है, मेरे लिए, हर आदमी एक जोड़ी जूता है।” किसकी रचना है ?





164➤ “जी हां, हुजूर, मैं गीत बेचता हूं”- किसकी पंक्तियां हैं ?





165➤ आदिकाल और भक्तिकाल के बीच एक स्वर्णिम कड़ी किसे कहा गया है ?





166➤ साहित्य में नवजागरण का सूर्योदय करने वाले साहित्यकार कौन हैं ?





167➤ ‘भाषा’ पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है ?





168➤ इनमें से कौन छायावाद का कवि नहीं है ?





169➤ कौन-सी रचना महादेवी वर्मा की नहीं है ?





170➤ ‘सूरज का सातवां घोड़ा’ किसकी रचना है ?





171➤ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार ‘रामचरितमानस’ की रचना कितने समय में पूरी हुई ?





172➤ निराला की किस रचना में प्रबन्धात्मकता है ?





173➤ “मेरे प्रियतम को भाता है तम के परदे में आना” इन पंक्तियों की गणना किस काव्यधारा में होती है ?





174➤ “न जाने ढुलक ओस में कौन, खींच लेता मेरे दृग मौन” पंत की किस कविता की पंक्ति है ?





175➤ नरोत्तमदास की प्रसिद्ध रचना का नाम क्या है ?





176➤ प्रेमचंद का कौन सा उपन्यास किसान जीवन से संबंधित नहीं है ?





177➤ निम्नलिखित में से प्रेमचंद की परम्परा का उपन्यासकार कौन है ?





178➤ अमृतलाल नागर के निम्न उपन्यासों में से कौन सा-जीवनी आधारित नहीं है ?





179➤ ‘आपका बंटी’ उपन्यास की लेखिका कौन हैं ?





180➤ कौन-सा रचनाकार नई कहानी आन्दोलन में शामिल नहीं है ?





181➤ “महत्वाकांक्षा का मोती निष्ठुरता की सीपी में पलता है”-यह प्रसाद के किस नाटक का कथन है ?





182➤ कौन रसवादी आलोचक कहे जाते हैं ?





183➤ ‘विचार और वितर्क’ किसका निबंध संग्रह है ?





184➤ कौन-सा निबंध-संग्रह डॉ. नगेन्द्र का नहीं है ?





185➤ डॉ. रामविलास शर्मा किस विचारधारा के आलोचक हैं ?





186➤ कौन-सा उपन्यास पं. हजारी प्रसाद द्विवेदी का नहीं है ?





187➤ ‘महाभोज’ मन्नू भंडारी का कैसा उपन्यास है ?





188➤ ‘रूकोगी नहीं राधिका’ की उपन्यासकार कौन हैं ?





189➤ ‘सिक्का बदल गया’ किसकी कहानी है ?





190➤ ऐतिहासिक नाटककार के रूप में कौन सर्वाधिक प्रसिद्ध है ?





191➤ ‘लहरों के राजहंस’ किसका नाटक है ?





192➤ कौन-सी आत्मकथा हरिवंशराय बच्चन की नहीं है ?





193➤ ‘भक्तमाल’ के रचयिता हैं ?





194➤ ‘काव्य को जीवन की आलोचना’ किसने कहा है ?





195➤ ‘कला-कला के लिए’ सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं ?





196➤ किसके अनुसार काव्य का प्रमुख प्रयोजन ‘आनन्द प्रदान करना’ है ?





197➤ किस आचार्य ने वर्ण-सौन्दर्य को सभी अलंकारों से बढ़कर माना है ?





198➤ सूरदास ने अपनी किस कृति के अंत के पद में अपनी वंश परंपरा का परिचय दिया है ?





199➤ ‘सरस्वती कंठाभरण’ किसकी रचना है ?





200➤ “रामकथा सुन्दर करतारी, संसय विहग उड़ावन हारी” इस पंक्ति में कौन सा छन्द है ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!