असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा – 2016 का प्रश्नपत्र (UPHESC)

1➤ “लोकनायक वही हो सकता है जो समन्वय करने का अपार धैर्य लेकर आया हो। उनका सारा काम समन्वय की विराट चेष्टा है।” यह कथन किस लेखक का है ?





2➤ निम्नलिखित कवियों के जीवन काल का सही आरोही क्रम है ?





3➤ ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का खड़ी बोली में अनुवाद किसने किया था ?





4➤ ‘भारत बन्धु’ पत्रिका का सम्पादन कौन करता था ?





5➤ “साहित्य जन समूह के हृदय का विकास है” यह परिभाषा किसकी है ?





6➤ “परमात्मा की छाया आत्मा में और आत्मा की छाया परमात्मा में पड़ने पर छायावाद की सृष्टि होती है” यह कथन किसका है ?





7➤ इन कवियों को आरोही काल क्रम में व्यवस्थित करें ?





8➤ “पेट पीठ दोनों मिलकर हैं एक, चल रहा लकुटिया टेक” इन पंक्तियों में व्यक्त की गई है ?





9➤ निम्नलिखित में से कौन-सा कवि प्रगतिवादी नहीं रहा है ?





10➤ ‘ठण्डा लोहा’ के रचनाकार हैं ?





11➤ राधाकृष्ण ने गोवध की समस्या का निवारण करने हेतु कौन-सा उपन्यास लिखा था ?





12➤ प्रेमचन्द के उपन्यासों का कालक्रम निर्धारित कीजिए ?





13➤ “इतिहास इस बात का गवाह है कि इस महिमामयी शक्ति की उपेक्षा करने वाले साम्राज्य नष्ट हो गए।” उपर्युक्त कथन किस उपन्यास का है ?





14➤ इनका सही कालक्रम बताइये ?





15➤ ‘जैसे को तैसा’ नाटक के रचनाकार का नाम बताइए ?





16➤ निम्नलिखित में प्रसादोत्तर नाटक है ?





17➤ प्रसिद्ध निबंध ‘अर्द्धनारीश्वर’ के लेखक कौन हैं ?





18➤ इन साहित्यकारों को सही कालक्रम में रखिए ?





19➤ ‘दस तस्वीरें’ किस विधा की रचना है ?





20➤ इनमें से कौन-सा लेखक जीवनी लेखक नहीं है ?





21➤ विभावना अलंकार का लक्षण है ?





22➤ इनमें से कौन अलंकारवादी आचार्य नहीं हैं ?





23➤ ‘ब्रह्मानन्द सहोदर’ किसे कहते हैं ?





24➤ ‘मिथक’ का घनिष्ठ संबंध होता है ?





25➤ “आत्मानुभव एवं आत्माभिव्यक्ति को काव्य के लिए आवश्यक माना गया है।” इस कथन वाले आलोचक का नाम है ?





26➤ इनमें डॉ॰ रामविलास शर्मा की कृति का नाम है ?





27➤ “प्रतिभा व्युपत्ति मिश्रः समवेते श्रेयस्यौ इति” यह मत किस विद्वान का है ?





28➤ अरस्तु के अनुकरण सिद्धांत में कौन-सी एक बात नहीं है ?





29➤ ‘प्रिंसिपल ऑफ लिटरेरी क्रिटीसिज्म’ पुस्तक के लेखक हैं ?





30➤ किसकी मान्यता है कि औदात्य अभिव्यक्ति की उच्चता और उत्कृष्टता का नाम है ?





31➤ आधुनिक हिन्दी गद्य के जनक माने जाते हैं ?





32➤ ‘भारत भारती’ काव्य का प्रकाशन कब हुआ ?





33➤ रचनाकाल के आरोही क्रम में सुव्यवस्थित वर्ग है ?





34➤ छायावाद को ‘स्थूल के विरूद्ध सूक्ष्म की प्रतिक्रिया’ किसने कहा था ?





35➤ पन्त को उनकी किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ?





36➤ निम्नलिखित में कौन ‘तार सप्तक’ का कवि है ?





37➤ इनमें से कौन-सा एक कवि नई कविता से संबद्ध नहीं रहा है ?





38➤ ‘प्रभा’ नामक पत्रिका का सम्पादन किसने किया ?





39➤ प्रयोगवाद के प्रवर्तक के अनुसार प्रयोगवादी काव्य का सबसे मुख्य तत्व क्या होना चाहिए ?





40➤ ‘ठेठ हिन्दी का ठाठ’ तथा ‘अधखिला फूल’ किसके उपन्यास हैं ?





41➤ ‘परीक्षा गुरू’ उपन्यास का प्रकाशन वर्ष है ?





42➤ निम्नलिखित में से कौन-सी कहानी प्रसाद द्वारा रचित नहीं है ?





43➤ ‘नया रास्ता’ कहानी के लेखक हैं ?





44➤ भारतेन्दुयुगीन नाटकों का सही कालक्रम क्या है ?





45➤ ‘स्वर्ग की झलक’ व ‘अन्धी गली’ के लेखक इनमें से कौन हैं ?





46➤ ‘आधे-अधूरे’ नाटक का मूल प्रतिपाद्य क्या है ?





47➤ ‘हिन्दी प्रदीप’ पत्रिका के सम्पादक कौन थे ?





48➤ ‘रसज्ञ रंजन’ किसका निबंध संकलन है ?





49➤ निम्न में से सही कालक्रम वाला वर्ग कौन सा है ?





50➤ “कला की सहायता से हम लोक के विश्व रूपी जीवन को समझने का साधन प्राप्त करते हैं” – यह कथन किसका है ?





51➤ अपभ्रंश भाषा का स्थिति काल है ?





52➤ ‘पूर्वी हिन्दी’ की उत्पत्ति किस अपभ्रंश से हुई है ?





53➤ मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, किस बोली के क्षेत्र में आते हैं ?





54➤ ‘दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता’ की भाषा क्या है ?





55➤ ‘ईसुरी’ किस बोली के लोक कवि हैं ?





56➤ देवनागरी लिपि की पूर्ववर्ती लिपियों में एक गलत है ?





57➤ इनमें द्विगुण व्यंजन है ?





58➤ राजभाषा आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हुआ है ?





59➤ ‘स्वभाषा’, ‘स्वदेश’ तथा ‘स्वधर्म’ का आन्दोलन किसने चलाया था ?





60➤ इन्हें आरोही क्रम में काल-क्रमानुसार निर्धारित करें ?





61➤ भारतीय संविधान ने अंकों के किस रूप को स्वीकार किया है ?





62➤ इतिहास लेखन की सबसे विकसित पद्धति है ?





63➤ हिन्दी साहित्य का इतिहास-दर्शन नामक ग्रन्थ के लेखक हैं ?





64➤ ‘कवि वचन सुधा’ पत्रिका का प्रकाशनारंभ वर्ष है ?





65➤ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के इतिहास ग्रंथ में कालों के नामकरण का आधार क्या रहा है ?





66➤ निम्नलिखित में से कौन-सी श्रेणी काल-क्रमानुसार सही है ?





67➤ इन सिद्धों एवं नाथों में सबसे पुराने हैं ?





68➤ ‘द्वैताद्वैतवाद’ के प्रवर्तक आचार्य का क्या नाम है ?





69➤ सूफी काव्य परम्परा की सर्वश्रेष्ठ रचना है ?





70➤ निम्नलिखित को कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें ?





Leave a Comment

error: Content is protected !!